13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NASA News: सुनीता विलियम्स की मां और पति ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर 5 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं. अब हाल ही में सुनीता विलियम्स की मां और उनके पति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने मन की बात कही है.

NASA News: सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर 5 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं. दोनों 8 से 10 दिनों के लिए बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में पहुंचे थे लेकिन यान में तकनीकी खराबी आने के कारण उनकी वापसी अब तक संभव नहीं हो पाई है. उनके वापस आने की उम्मीद फरवरी 2025 तक स्पेसेक्स के जरिए बताई जा रही है तब तक दोनों वहीं रहेंगे. अब हाल ही में सुनीता विलियम्स की मां और उनके पति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने मन की बात कही है.

यह भी पढ़ें Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, शुक्रवार को रांची में ज्वाइन करेंगे बीजेपी

मां और पति ने क्या कहा ?

सुनीता विलियम्स की मां बोनी पंड्या ने कहां है कि ‘अगर उनकी बेटी को पृथ्वी पर लौटने की अपेक्षा अंतरिक्ष में अधिक समय रहना पड़ रहा है तो उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है. वे दोनों ISS मैं अपनी कड़ी मेहनत को अंजाम दे रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है.’ वही विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स ने कहा है कि ‘उनके स्पेस स्टेशन में फंसे होने को लेकर मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि वह उनकी खुशी की जगह है.’

मुझे मेरी बेटी पर गर्व है

विलियम्स की मां ने अपनी बेटी को एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री कहा. उन्होंने कहा मैं उसे कोई सलाह नहीं देती क्योंकि उसे पता है कि उसे क्या करना है. वह एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री है. वह 400 से ज्यादा दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुकी है. मां ने बताया कि 2 दिन पहले ही मेरी बेटी से बात हुई है और सुनीता ने कहा है कि वह उनकी चिंता ना करें. उसने आश्वासन दिया है कि सब ठीक हो जाएगा और वह बिल्कुल ठीक है. वहीं नासा के प्राथमिक बिल नेल्सन ने घोषणा की है कि स्टारलाइनर बिना क्रू के वापस लौटेगी और दोनों को फरवरी में स्पेस कैप्सूल से धरती पर वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि दोनों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और वह दोनों को सुरक्षित धरती पर वापस लाएंगे.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें