Syria Crisis: जिस फ्लाइट से भागे बशर अल असद कुछ देर रडार से हो गया था गायब, रूस ने दी शरण

Syria Crisis: सीरिया में राजनीतिक संकट के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार को देश से भागना पड़ा है. रूस ने असद को शरण दी है.

By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 8:11 AM
an image

Syria Crisis: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में शरण दी है. असद को राजनीतिक संकट के बाद देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिससे उनका दो दशक से अधिक का शासन समाप्त हो गया. पहले खबर आई थी कि असद की विमान का रडार से संपर्क टूट गया था. विमान के क्रैश होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन अब उनके रूस में शरण लेने की पुष्टि हो चुकी है.असद रविवार को इल्यूशिन एयरक्राफ्ट से दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ान भरे. जब वो सीरिया से भागे थे, उस समय किसी को भी कोई खबर नहीं थी कि वो कहां जा रहे हैं. हालांकि उनके विमान को रूस की ओर जाते देखा गया था.

सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क पर किया कब्जा

सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को राजधानी दमिश्क में प्रवेश किया और उसे अपने कब्जे में ले लिया. सीरीया में गृह युद्ध जो कुछ वर्षों से शांत था, फिर से उभर आया और कुछ ही हफ्तों में सीरियाई विद्रोही समूहों ने अलेप्पो, होम्स और दारा जैसे कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया. रविवार को दमिश्क पर कब्जा कर लिया.

Also Read: सीरिया में असद शासन का अंत, विद्रोहियों का दमिश्क पर कब्जा, जनता में खुशी

विद्रोहियों ने मनाया जश्न

दमिश्क पर कब्जा करने के बाद विद्रोहियों ने सड़क पर जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया में कई वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं, जिसमें बंदुकधारियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है.

Exit mobile version