सीरिया में असद शासन का अंत, विद्रोहियों का दमिश्क पर कब्जा, जनता में खुशी

Syria News : सीरिया के दमिश्क शहर में विद्रोहियों के प्रवेश हो चुका है उनके कब्जे से संबंधित कई सूचनाएं सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं,

By Rajneesh Anand | December 9, 2024 12:27 AM

Syria News : सीरिया में विद्रोही और उग्र होकर राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर गए हैं और भयंकर गोलीबारी की सूचना वहां से आ रही है. बीबीसी के अनुसार विद्रोहियों के दमिश्क पहुंचने की सूचना के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद वहां से भाग कर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं. दमिश्क में विद्रोहियों के प्रवेश और कब्जे से संबंधित कई सूचनाएं सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, लेकिन अभी तक इन खबरों की पुष्टि किसी अधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है.

होम्स पर कब्जा करने के बाद दमिश्क की ओर बढ़े विद्रोही


सीरिया में विद्रोहियों ने पहले अलेप्पो शहर पर कब्जा किया और उसके बाद पांच दिसंबर को वे हामा पर भी कब्जा कर चुके थे. उसके बाद होम्स और फिर दमिश्क पर कब्जे की सूचना सामने आ रही है. विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने होम्स को पूरी तरह से आजाद कर लिया है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए फुटेज में बताया जा रहा है कि सैदनाया जेल से हजारों कैदियों को रिहा कर दिया गया है. इस जेल में बशर अल असद के विरोधियों को प्रताड़ित किया जाता था और रखा जाता था.

2011 से गृहयुद्ध की आग में जल रहा है सीरिया

2011 में सीरिया में लोकतंत्र की मांग उठी और प्रदर्शन शुरू हुआ. जिसे वहां के अधिनायकवादी राष्ट्रपति बशर अल-असद ने क्रूरता पूर्वक दबाया और फिर लोकतंत्र के समर्थन में शुरू हुआ आंदोलन उग्र होता गया. अब सीरिया का गृहयुद्ध सिर्फ लोकतंत्र की मांग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शिया-सुन्नी विवाद भी शामिल हो गया है.

Also Read :सीरिया में विद्रोहियों का डंका, क्या 60 लाख विस्थापितों की होगी घर वापसी?


अधिनायकवाद का अंत,लोग मना रहे जश्न

सीरिया के उमय्यद स्क्वायर में जश्न मनाया जा रहा है. यह दमिश्क के मध्य में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां रक्षा मंत्रालय और सीरियाई सशस्त्र बलों सहित महत्वपूर्ण सरकारी एजेंसियां ​​स्थित हैं.सोशल मीडिया में शेयर किए गए वीडियो में आम जनता टैंक के चारों ओर नाचती हुई दिख रही है.

Also Read : किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’ 12 बजे से, शंभू बॉर्डर पर डटे, बैरिकेडिंग कर कांटेदार तार बिछाए गए

Next Article

Exit mobile version