Taiwan Earthquake: भूकंप के झटकों से ताइवान की धरती डोल गई. जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, यहां रातभर में 80 से ज्यादा झटके लगे जिसके बाद लोग सहम गये. द्वीप के मौसम की जानकारी देने वाली संस्था की ओर से बताया गया है कि ताइवान के पूर्वी तट पर सोमवार रात से लेकर मंगलवार तड़के तक 80 से अधिक भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. यह झटके 6.3 तीव्रता के सबसे शक्तिशाली थे और कुछ राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं.
भूकंप का ज्यादातर केंद्र ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन पर था, जहां 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये थे. इससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी. तब से अब तक ताइवान को सैकड़ों झटके लग चुके हैं. हुलिएन के फायर डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह कहा कि एक होटल जो 3 अप्रैल को पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसका संचालन नहीं हो रहा था, अब थोड़ा झुकता नजर आ रहा है.
Read Also : ताइवान में भूकंप के बाद मलबे में दबे 100 से अधिक लोगों को बचाने की कोशिश
पहले भी आ चुके हैं ताइवान में शक्तिशाली भूकंप
ताइवान की बात करें तो ये दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है जो भूकंप के प्रति संवेदनशील इलाका माना जाता है. 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
शक्तिशाली भूकंप का वीडियो वायरल
ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि भूकंप से चीजें हिल रहीं हैं और लोग सहमे हुए हैं. एक वीडियो में एक बिल्डिंग नजर आ रही है जो आधी झुकी हुई है.