अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी की पहली वर्षगांठ पर तालिबान ने घोषित किया नेशनल हॉलिडे, मनाया जश्न

Taliban Declares National Holiday: अमेरिकी सेना की विदाई के एक साल पूरे होने पर तालिबान ने अफगानिस्तान में 31 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की है. इस अवसर पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 6:47 PM

Taliban Declares National Holiday: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की विदाई के एक साल पूरे होने पर तालिबान ने देश में 31 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की है. इस अवसर पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया. वहीं, 20 साल के भीषण जंग के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए राजधानी काबुल को रंगीन रोशनी से सजाया गया.

तालिबानी लड़ाकों ने की अपने ताकत की जबरदस्त नुमाइश

इस अवसर पर अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर तालिबान ने सैन्य परेड का आयोजन कर अपने ताकत की जबरदस्त नुमाइश की है. इस दौरान तालिबान ने अफगान सेना से छीनीं गई मिसाइलों, अमेरिकी बख्तरबंद गाड़ियों और हेलीकॉप्टरों का प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, बगराम एयरबेस पर इस जश्न को मनाने के लिए अफगानिस्तान की पूरी इस्लामिक अमीरात सरकार पहुंची हुई थी. इस्लामिक अमीरात के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद, आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी और रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब इस मौके पर मौजूद थे. उनके साथ तालिबान सरकार के कई दूसरे मंत्री और प्रवक्ताओं की पूरी फौज भी थी. इस परेड को भव्य बनाने के लिए तालिबान ने लाइव टेलिकॉस्ट का भी आयोजन किया था.

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने 20 साल तक किया तालिबान का मुकाबला

बताते चले कि पिछले साल यानी साल 2021 में आज के ही दिन अमेरिकी सेना अफगानिस्तान को छोड़कर चली गई थी. तालिबान ने इसी दिन को खास बनाने के लिए बगराम एयरबेस पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया है. अमेरिकी सेना ने 9/11 हमले के बाद से करीब 20 साल तक अफगानिस्तान की धरती पर तालिबान का मुकाबला किया. उनके ही प्रयास से अफगानिस्तान में अल्पमत वाली एक गैर तालिबान शासन की भी स्थापना हुई, जिसके पहले राष्ट्रपति हामिद करजई बनें. बाद में उनकी जगह अशरफ गनी ने ली और तालिबान के कब्जे के बाद वह देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात भाग गए.

Also Read: Mikhail Gorbachev Death: रूस के इस शासक की गलती से टूट गया था USSR, पुतिन अब तक कर रहे भरपाई

Next Article

Exit mobile version