Afghanistan Blast : अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में विस्फोट, तालिबानी गवर्नर सहित 3 की मौत
प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि विस्फोट आत्मघाती हमले द्वारा किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक बड़े धमाके की सूचना मिली है, जिसमें बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाउद मुजम्मिल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. इस खबर की पुष्टि टोलो और एएफपी न्यूज एजेंसियों ने की है. यह विस्फोट एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ है, आशंका जतायी जा रही है कि धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
#تازه_خبر
د بلخ والي داود مزمل د دې ولایت په مقام کې د چاودنې پر مهال وژل شوی.
د بلخ امنیې قومندانۍ ویاند محمد اصف وزیري وایي، دا چاودنه د اداري غونډې پر مهال رامنځته شوې ده.
تر دې دمه کومې ډلې د دې برید مسوولیت نهدی منلی.#طلوعنیوز pic.twitter.com/TKLgfJhobK— TOLOnews (@TOLOnews) March 9, 2023
विस्फोट में तीन की मौत
पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गवर्नर कार्यालय में हुए बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गयी.
#BREAKING Taliban governor of Afghan province killed in blast: police pic.twitter.com/w3ZApNIUdZ
— AFP News Agency (@AFP) March 9, 2023
विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली
तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. वजीरी के मुताबिक, फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इसके पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के क्षेत्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविन्स (आईएसकेपी) का हाथ माना जा रहा है, जो तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक है. प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि विस्फोट आत्मघाती हमले द्वारा किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबानी गवर्नर की मौत के बाद इलाके में तनाव है और छापेमारी जारी है.
शिया समुदाय के लोग हैं निशाने पर
आईएसकेपी ने अगस्त 2021 में तालिबान के फिर से हुकूमत में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं. तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं.
Also Read: भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार, BSF ने बताया घुसपैठिया बांग्लादेशी नागरिक