Loading election data...

काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला करने वाला मास्टरमाइंड तालिबान के हाथों ढेर

Afghanistan: कुछ अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि तालिबान और आईएस के सहयोगी गुट के बीच दक्षिणी अफगानिस्तान में इस महीने की शुरुआत में हुई लड़ाई के दौरान काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले का मुख्य साजिशकर्ता मारा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 9:37 AM

Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान की एक कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट (IS) का एक आतंकवादी मारा गया, जो अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता था. यह हमला अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी के दौरान किया गया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और करीब 170 अफगान नागरिक मारे गए थे. अमेरिका या तालिबान में से किसी को भी शुरुआत में काबुल एयरपोर्ट पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता के मारे जाने की खबर नहीं थी.

मारा गया आत्मघाती हमले का मुख्य साजिशकर्ता

कुछ अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि तालिबान और आईएस के सहयोगी गुट के बीच दक्षिणी अफगानिस्तान में इस महीने की शुरुआत में हुई लड़ाई के दौरान काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमले का मुख्य साजिशकर्ता मारा गया. एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी खुफिया तंत्र ने पूरे विश्वास के साथ पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट का यह आतंकवादी मारा जा चुका है.

Also Read: Operation Kaveri: सूडान में फंसे 278 भारतीयों को बाहर निकाला गया, मिशन में जुटा IAF C-130 एयरक्राफ्ट
हत्यारे के मारे जाने की खबर सुनकर मिला सुकून

अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मारे गए 11 नौसैनिकों, एक नाविक और एक सैनिक के माता-पिता को मुख्य साजिशकर्ता के मारे जाने के बारे में सप्ताहांत में सूचित करना शुरू किया, जिन्होंने एक मैसेजिंग ऐप पर हुई निजी ग्रुप चैट में भी यह जानकारी साझा की और बताया कि विस्फोट में जान गंवाने वाले एक नौसैनिक के पिता ने कहा कि बेटे के हत्यारे के मारे जाने की खबर सुनकर सुकून मिला.

तालिबान के साथ इसे लेकर कोई समन्वय नहीं

जो बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को बताएं कि हमले का मुख्य साजिशकर्ता और एयरपोर्ट पर हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति मारा गया है. कई अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका की हमले के मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ की गई कार्रवाई में कोई भूमिका नहीं थी और उसने तालिबान के साथ इसे लेकर कोई समन्वय नहीं किया था.

Next Article

Exit mobile version