9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान ने दुनिया के देशों से की मान्यता देने की अपील, इस्लामिक देशों से कही यह बात

अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबानी शासक ने दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की अपील की है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद ने कहा है कि वो तमाम देशों से अपील करते है कि अफगानिस्तान में शासन कर रही ताबिबान को मान्यता दें.

अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबानी शासक ने दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की अपील की है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद ने कहा है कि वो तमाम देशों से अपील करते है कि अफगानिस्तान में शासन कर रही ताबिबान को मान्यता दें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार सार्वजनिक रूप से मीडिया में सामने आने के बाद अंखुद ने यह अपील की है.

अखुंद कहा है कि सभी देशों को आगे बढ़कर तालिबान को मान्यता देनी चाहिए. अंखुद ने इस्लामिक देशों से भी अपील की है कि वो खासकर तालिबान को मान्यता दें. गौरतलब है कि सत्ता में काबिज होने के बाद तालिबान लगातार दुनिया के देशों से मांग कर रहा है कि उसे मान्यता दी जाए. लेकिन कुछ देशों को छोड़कर दुनिया के अधिकांश देशों ने तालिबान को मान्यता नहीं दी है.

बता दे, अमेरिकी सेना के अफगान छोड़ने के बाद बीते साल 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. लेकिन इसके बाद से किसी भी देश ने उसे मान्यता नहीं. हालांकि पाकिस्तान ने कई बार दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की बात कही है. लेकिन उसे कुछ को छोड़कर अब तक किसी भी देश ने मान्यता नहीं दी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें