तालिबान ने दुनिया के देशों से की मान्यता देने की अपील, इस्लामिक देशों से कही यह बात

अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबानी शासक ने दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की अपील की है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद ने कहा है कि वो तमाम देशों से अपील करते है कि अफगानिस्तान में शासन कर रही ताबिबान को मान्यता दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 12:23 PM

अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबानी शासक ने दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की अपील की है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद ने कहा है कि वो तमाम देशों से अपील करते है कि अफगानिस्तान में शासन कर रही ताबिबान को मान्यता दें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार सार्वजनिक रूप से मीडिया में सामने आने के बाद अंखुद ने यह अपील की है.

अखुंद कहा है कि सभी देशों को आगे बढ़कर तालिबान को मान्यता देनी चाहिए. अंखुद ने इस्लामिक देशों से भी अपील की है कि वो खासकर तालिबान को मान्यता दें. गौरतलब है कि सत्ता में काबिज होने के बाद तालिबान लगातार दुनिया के देशों से मांग कर रहा है कि उसे मान्यता दी जाए. लेकिन कुछ देशों को छोड़कर दुनिया के अधिकांश देशों ने तालिबान को मान्यता नहीं दी है.

बता दे, अमेरिकी सेना के अफगान छोड़ने के बाद बीते साल 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. लेकिन इसके बाद से किसी भी देश ने उसे मान्यता नहीं. हालांकि पाकिस्तान ने कई बार दुनिया से तालिबान को मान्यता देने की बात कही है. लेकिन उसे कुछ को छोड़कर अब तक किसी भी देश ने मान्यता नहीं दी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version