Loading election data...

Kabul Blast Update: धमाकों से फिर दहला काबुल, ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत, 50 घायल

Blast In Kabul काबुल में मंगलवार को हुए ब्‍लास्‍ट में 19 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 50 लोग जख्मी हुए है. हादसा काबुल में मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर हुआ. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ब्‍लास्‍ट के बाद बंदूक चलने की आवाज भी सुनाई दी. इसके बाद दूसरा ब्‍लास्‍ट हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 5:20 PM

Kabul Blast News Update अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए ब्‍लास्‍ट में 19 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 50 लोगों के जख्मी होने की खबर हैं. हादसा काबुल में मिलिट्री हॉस्पिटल के बाहर हुआ. समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ब्‍लास्‍ट होने के बाद बंदूक चलने की आवाज भी सुनाई दी. इसके बाद दूसरा ब्‍लास्‍ट हुआ.

जिस अस्पताल के बाहर हमला हुआ है उसका नाम मोहम्मद दाउद खान मिलिट्री अस्पताल है. बताया जा रहा है कि इस हमले के जरिए शहरियों को निशाना बनाया गया था. वहीं, अफगानिस्तान में सत्ता पर काबिज तालिबान के एक उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एपी को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया.

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक हताहतों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. वहीं, बिलाल करीमी ने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की पुष्टि नहीं की. काबुल के दसवें जिले में दो धमाकों की आवाज सुनी गई. क्षेत्र में रह रहे लोगों की मानें तो उन्होंने गोलियों की आवाज भी सुनी.

बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं.

Also Read: Bypoll Results 2021: हिमाचल में बीजेपी को झटका, पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं में जश्न

Next Article

Exit mobile version