Loading election data...

Pakistan Airstrikes: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया हवाई हमले का जवाब, तालिबान ने सैन्य चौकियों को किया टारगेट

Pakistan Airstrikes: पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब तालिबान सरकार की ओर से दिया गया है. इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

By Amitabh Kumar | March 19, 2024 7:38 AM
an image

Pakistan Airstrikes: क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध छिड़ने वाला है? दरअसल, यह सवाल लोगों के मन में हालिया घटना के बाद आ रहा है. पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए जिसका जवाब अफगानिस्तान की ओर से दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान में हवाई हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को टारगेट किया है, हालांकि इसमें कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के खामा प्रेस ने तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के द्वारा पाकिस्तान के हवाई हमलों का जवाब दिया गया है. तालिबान बलों ने डूरंड रेखा के पास पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर भारी हथियारों की है. रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अफगानिस्तान के सुरक्षा बल किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हम सभी परिस्थितियों में अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में सक्षम हैं.

Pakistan Airstrikes: पाकिस्तान का अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक, 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

कब किये गये अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हमले

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अशांत शहरों में पिछले दिनों आतंकवादी हमले किये गये थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच शीत युद्ध जारी है. इस बीच 18 मार्च को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए जिससे तालिबान सरकार बौखला गई. इस हमले में तीन बच्चों सहित आठ आम नागरिकों की जान गई है. पाकिस्तान की इस हरकत का 24 घंटे के अंदर ही जवाब दिया गया.

हमले के बाद क्या बोला अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमले की जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान की सीमा से लगे देश के पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों को निशाना बनाने का काम पड़ोसी देश ने किया. हमले के बाद पाकिस्तान खामोश था लेकिन तालिबान ने हमले से उसका जवाब दिया. ‘डॉन’ अखबार ने जो खबर दी उसमें बताया कि अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी विमानों द्वारा हमले किए जाने का आरोप लगाया है.

Exit mobile version