22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Floods: बाढ़ से तंजानिया और अफगानिस्तान में हाहाकार, कुल 91 लोगों की मौत, लाखों लोग प्रभावित

Floods: तंजानिया और अफगानिस्तान पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. तंजानिया में जहां अबतक 58 लोगों की मौत हो गई है, तो अफगानिस्तान में 33 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ से दोनों देशों में लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.

Floods: तंजानिया में बाढ़ के कारण पिछले दो सप्ताह में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गयी. इस पूर्वी अफ्रीकी देश में जबरदस्त बारिश जारी है. सरकार ने इसकी जानकारी दी. सरकार ने बताया कि तटीय इलाकों में बारिश से सबसे अधिक कहर ढाया और करीब 126,831 लोग प्रभावित हुये हैं.

बाढ़ से बचने के लिए 14 बांध बनाएगा तंजानिया

सरकारी प्रवक्ता मोभारे मतिन्यी ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए रविवार को भोजन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि तंजानिया की योजना भविष्य से बाढ़ से बचने के लिये 14 बांध बनाने की है. पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लोगों को भारी बारिश और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. केन्या में बाढ़ के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अवसंरचना को भी गहरा नुकसान हुआ है.

अफगानिस्तान में अचानक आयी बाढ़ के कारण 33 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण तीन दिन में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी और 27 अन्य घायल हो गए हैं. प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के लिए तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को बताया कि राजधानी काबुल और कई प्रांतों में अचानक बाढ़ आ गयी है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण 600 से अधिक मकान नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि करीब 200 मवेशियों की मौत हो गयी है.

बाढ़ से 800 हेक्टेयर कृषि भूमि नष्ट

सैक ने बताया कि बाढ़ से 800 हेक्टेयर कृषि भूमि भी नष्ट हो गयी है और 85 किलोमीटर से अधिक की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल और कंधार प्रांतों में सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में आने वाले दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है.

Also Read: जहाज में फंसे 17 भारतीयों की कब होगी रिहाई, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान से की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें