18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tanzania Plane Crash: तंजानिया विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, जानिए कैसे हो गया इतना बड़ा हादसा

Tanzania Plane Crash: विमान बुकोबा हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहा था, लेकिन इसी समय हादसे का शिकार हो गया. तंजानिया एयरलाइन कंपनी प्रीसीजन एयर ने कहा कि विमान ने तटवर्ती शहर दार एस सलाम से उड़ान भरी थी. इस हादसे में मरने वाले की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

Tanzania Plane Crash: पूर्वी अफ्रीका स्थित तंजानिया में रविवार को हवाई हादसा हो गया. हवाई अड्डे की तरफ जा रहा एक छोटा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. क्रैश होकर विमान सीधा विक्टोरिया झील में जा गिरा. इस हादसे में मरने वाले की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. घटना को लेकर न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिसीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान बुकोबा में लैंड करने जा रहा था, उसी वक्त पायलट का नियंत्रण विमान से हट गया. इसके बाद विमान क्रैश होकर झील में चला गया.

विमान में 43 यात्री थे सवार: तंजानिया के उत्तर पश्चिमी शहर बुकोबा में लैंड होने से कुछ समय पहले प्रीसीजन एयर का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस विमान में 43 यात्री सवार थे. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विमान हवाई अड्डे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पानी में क्रैश हुआ था. विमान ने तटवर्ती शहर दार एस सलाम से उड़ान भरी थी.

26 लोगों की बचाई गई जान: हादसे के बाद विमान सीधा विक्टोरिया झील में गिर गया. हादसे की खबर मिलते ही आनन फानन में बचाव दल काम पर जुट गया. यात्रियों में से 26 लोगों की जान बचाई गई. कई लोग हादसे के बाद लापता हो गये थे. जो यात्री बच गये थे उनमें भी कई को काफी चोटें आयी थी. खराब मौसम के कारण विमान पर से पायलट का नियंत्रण हट गया था और विमान पानी में गिर गया.

हवाई अड्डा जाते वक्त हुआ हादसा: रिपोर्ट के मुताबिक, विमान बुकोबा हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहा था, लेकिन इसी समय हादसे का शिकार हो गया. तंजानिया एयरलाइन कंपनी प्रीसीजन एयर ने कहा कि विमान ने तटवर्ती शहर दार एस सलाम से उड़ान भरी थी. वहीं, हादसे के बाद कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा. बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: By Election Result: 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में 4 पर जीती BJP, कांग्रेस को झटका, एक पर उद्धव गुट का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें