तहरीक-ए-तालिबान के किया थाने पर आतंकी हमला, 4 अफसरों की मौत, 6 घायल

अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई. थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं.

By Agency | March 30, 2023 9:31 AM

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं, छह पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. यह हमला तालिबानी आतंकवादियों की ओर से किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी गुरुवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में चार पुलिस कर्मी मारे गए, जबकि एक थाने पर किए हमले में छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

थाने पर हमले के बाद बनाया पुलिस गाड़ी को निशाना: अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई. थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं.

तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी: स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version