Pakistan News: पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार, आतंकवादियों ने बिना शर्त ही अपहृत सैनिकों को किया मुक्त
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत डेरा इस्माइल खान इलाके में कुछ दिन पहले एक सैन्य अधिकारी और उसके तीन रिश्तेदारों को आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. अब पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी कि लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद और उनके अन्य तीन रिश्तेदारों को आतंकवादियों से बिना शर्त ही रिहाई मिल गई है.
Pakistan News: पाकिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा अक्सर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता है. लेकिन इस बार जिस तरह की घटना हुई है वह पहले कभी नहीं हुई. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत डेरा इस्माइल खान इलाके में कुछ दिन पहले एक सैन्य अधिकारी और उसके तीन रिश्तेदारों को आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. लेकिन चौंकाने वाली खबर यह है कि ‘एक सितंबर को पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान से अपहृत सैन्य अधिकारी तथा अन्य तीन लोगों को शनिवार को मुक्त कर दिया है.’
यह भी पढ़ें LPG Price Hike: महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितने बढ़े दाम
अपने पिता के जनाजे में शामिल थे कर्नल तभी हुआ अपहरण
पाकिस्तानी सेना ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद आमिर को बुधवार को अगवा कर लिया था. आतंकवादियों ने यह अपहरण कब किया जब वह अपने पिता के जनाजे में शामिल थे और अन्य रिश्तेदारों का मस्जिद में इंतजार कर रहे थे. सेना ने जानकारी दी कि लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद और उनके अन्य तीन रिश्तेदारों को आतंकवादियों से बिना शर्त ही रिहाई मिल गई है और यह सिर्फ कबायली बुजुर्गों के दखल के कारण मुमकिन हो पाया है. चारों लोग सुरक्षित अपने घर लौट गए हैं.
बिना शर्त ही मिल गई रिहाई
लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद आमिर के अपहरण की घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली थी हालांकि अपहरण के कुछ घंटे बाद एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें दो आतंकवादी यह कहते नजर आए थे कि लेफ्टिनेंट अब पाकिस्तान तालिबान के कब्जे में हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सरकार अपहरणकर्ताओं के सभी मांगों को पूरा करने के लिए तैयार थी लेकिन वीडियो में किसी भी तरह की मांग स्पष्ट नहीं कही गई थी.
यह भी देखें