आतंकी हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा इमरान खान के खिलाफ चुनाव, पाक सियासत में अब आतंकियों की एंट्री!
पाकिस्तान की सरकार हमेशा से आतंकियों को पालती रही है. अब पाक की सियासत में भी आतंकियों की एंट्री हो सकती है. खबर है कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने जा रहा है. वो पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ चुनाव में उतरेगा.
पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हाफिज सईद का बेटा अब चुनाव लड़ने जा रहा है. आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर से चुनाव की तैयारी कर रहा है. सबसे खास बात की वो पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ चुनाव में खड़ा हो रहा है. खबर है कि उसने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. वो मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी है. खबर है कि हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद है.
पहले भी चुनाव लड़ चुका है तल्हा
बता दें, यह पहली बार नहीं है हाफिज सईद का बेटा आम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी वो चुनाव लड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में उसने पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ा था. तल्हा साल 2018 में सरगोधा से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव हार गया था. अब एक बार फिर वो चुनाव लड़ रहा है. गौरतलब है कि अपने पिता हाफिज सईद की तरह ही तल्हा सईद भी भारत विरोधी अभियान में शामिल रहा है. भारत सरकार ने उसे भी आतंकवादी घोषित किया है. खबर है कि हाफिज के जेल में जाने के बाद तल्हा ही सईद ही लश्कर ए तैयबा का संचालन कर रहा है.