Pathankot Attack Mastermind Shahid Latif Dead: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की कुछ अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में गोली मार कर हत्या कर दी है.जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए इस आतंकी का भारत में हुए कई हमलों में हाथ बताया जाता रहा है. साथ ही पठानकोट में हुए आंतकी हमले का मास्टरमाइन्ड भी इसे ही बताया जाता है. बता दें कि शाहिद लतीफ NIA का मोस्ट वांटेड सूची में भी था. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में बुधवार की सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने इसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी.
बता दें कि पाकिस्तान में भारत के इस आतंकवादी की हत्या सियालकोट में गोली मारकर की गई. साल 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए बड़े आतंकी हमले का मास्टर माइंड शाहिद लतीफ ही था. बाद में जानकारी यह सामने आई थी कि शाहिद पाकिस्तान से बैठक एयर फोर्स स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को निर्देश दे रहा था.
बताया जाता है कि शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था. वह सियालकोट में जैश का लॉन्चिंग कमांडर भी था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लतीफ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराता था साथ ही भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचता था और उनके जरिए अंजाम दिलवाता था.
जानकारी हो कि शाहिद लतीफ को आतंकी गतिविधि में शामिल होने की वजह से साल 1994 में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही वह करीब 16 साल भारत के जेलों में रहा था. उसके बाद साल 2010 में उसे डिपोर्ट कर दिया गया था. शाहिद लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था, इसी मामले में भारतीय जांच एजेंसियों ने उसे आरोपी भी बनाया था. इतना ही नहीं 1999 में घटित कंधार विमान अपहरण केस में भी लतीफ आरोपी था.