एलन मस्क ने कॉलेज के दिनों में अपने होमवर्क को लेकर किए गए ट्विटर यूजर के एक पोस्ट पर दी ये प्रतिक्रिया
Tesla CEO Elon Musk इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर बहुत ही एक्टिव रहते है और इसके माध्यम से अक्सर वे कई तरह के पोस्ट भी शेयर करते दिखाई देते है. दुनिया के बड़े रईसों में शामिल एलन मस्क को ट्वीटर पर कई बार खुद को लेकर किए गए ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देते भी देखा जा सकता है. ऐसा ही एक ताजा मामला फिर सामने आया है. दरअसल, एक यूजर ने ट्वीटर के माध्यम से एलन मस्क के कॉलेज के दिनों के उनके होमवर्क को पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के वायरल होने पर एलेन मस्क ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
Tesla CEO Elon Musk इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर बहुत ही एक्टिव रहते है और इसके माध्यम से अक्सर वे कई तरह के पोस्ट भी शेयर करते दिखाई देते है. दुनिया के बड़े रईसों में शामिल एलन मस्क को ट्वीटर पर कई बार खुद को लेकर किए गए ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देते भी देखा जा सकता है. ऐसा ही एक ताजा मामला फिर सामने आया है. दरअसल, एक यूजर ने ट्वीटर के माध्यम से एलन मस्क के कॉलेज के दिनों के उनके होमवर्क को पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के वायरल होने पर एलेन मस्क ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ट्वीटर यूजर प्रणय पाथोले (Pranay Pathole) ने एलन मस्क के कॉलेज के टाइम का भौतिक विज्ञान (Physics) होमवर्क से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. एलन मस्क ने पाथोल के मुख्य ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, Deriving moments of inertia from first principles. शेयर किए जाने के बाद से एलन मस्क के जवाब को 4,400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही कई कमेंट भी मिल रहे है. एक यूजर ने मीम के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, गणित के बारे में क्या सोचते हैं एलन.
Some of @elonmusk 's physics homework from his days at UPenn
— Pranay Pathole (@PPathole) June 13, 2021
"Hey, it works!"😅 pic.twitter.com/nEcV8wSKGC
बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों, बिटकॉइन और ट्वीट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स साल 2022 की पहली तिमाही में DOGE -1 मिशन टू द मून लॉन्च करने वाली है. साल 2002 में एलन मस्क ने स्पेस-एक्स की शुरुआत की थी. मस्क ने मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने का सपना लेकर इसकी स्थापना की. मई 2020 में स्पेस-एक्स किसी मनुष्य को अंतरिक्ष में ले जाने वाली दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बनी.
Also Read: Pakistan’s Mango Diplomacy : आम से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की किरकिरी, कई देशों ने लौटाया गिफ्ट