Corona Effect : इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 फुटबॉलरों का टेस्ट पॉजिटिव

कई टूर्नामेंटों के टालने के बाद भी दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है. सबसे ज्यादा इसका असर इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए पर पड़ा है. इस लीग में खेलनेवाले 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

By Pritish Sahay | March 16, 2020 6:49 AM

नयी दिल्ली : कई टूर्नामेंटों के टालने के बाद भी दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है. सबसे ज्यादा इसका असर इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए पर पड़ा है. इस लीग में खेलनेवाले 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं.

डॉक्टर ने नयी हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है. इसके अलावा दो दिन में दुनियाभर में 6 खेलों के 14 टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द कर दिया गया. वहीं, स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट एंड बिजनेस समिट को रद्द कर दिया गया. यह 19-24 अप्रैल को स्विटजरलैंड के लुसाने में होनी थी.

सीरी-ए लीग के अभ्यास सत्र को रद्द किया

सीरी-ए लीग के डॉक्टर ने कहा कि सभी ने एकमत से यह फैसला किया है कि फिलहाल प्रैक्टिस सेशन न रखे जाएं. इससे अन्य खिलाड़ी संक्रमित होने से बचेंगे. फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत चार खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है. कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है. यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाये गये हैं. इनमें फेबियन देपाओली और बार्तोज बेरसिंस्की भी शामिल हैं.

ईरान की महिला फुटबॉलर की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है.ईरान की महिला फुटबॉलर इलहम शेखी ने 27 फरवरी को अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इरान की राजधानी तेहरान से 150 किमी. दूर कउम में कोरोना वायरस का कहर है और वहां 50 से ज्यादा जान जा चुकी हैं और इन लोगों में इलहम शेखी भी थीं.

एनबीए के 3 बास्केटबॉल खिलाड़ी भी संक्रमित

एनबीए के बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन वूड का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. वे एनबीए के तीसरे संक्रमित खिलाड़ी हैं. इससे पहले रूडी गोबेर्ट और डोनोवन मिशेल संक्रमित पाये गये थे. यह दोनों ही खिलाड़ी एनबीए में जैज टीम के लिए खेलते हैं. एसएलजी के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक मारिनकिस भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

खेल मंत्री और आइओए दल का तोक्यो दौरा स्थगित

नयी दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते खेल मंत्री किरेन रिजीजू और आइओए के शीर्ष अधिकारियों का इस महीने के अंत में तोक्यो का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. उनका यह दौरा 25 से 29 मार्च तक तय था, जो ओलिंपिक के लिए भारत के साजो-सामान संबंधित तैयारियों को देखने के लिए होना था, लेकिन अब यह दौरा बाद में कराया जायेगा, जिसकी तारीख अभी तय होनी है.

रिजीजू के अलावा दल के अन्य सदस्य भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह, खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान थे. रिजीजू ने ट्वीट किया कि उच्च स्तरीय भारतीय दल के 25 मार्च के तोक्यो दौरे को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया, जो भारत की तोक्यो ओलिंपिक 2020 तैयारियों की समीक्षा के लिए होना था.

Next Article

Exit mobile version