Thailand में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत

Thailand: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उपनगरीय क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे वाहन में सवार 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

By ArbindKumar Mishra | October 1, 2024 4:25 PM
an image

Thailand: थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूरिया जुंगरुंगरुएंगकित ने घटनास्थल पर बताया कि बस में 44 लोग सवार थे और वे सभी एक यात्रा के लिए केंद्रीय उथाई थानी प्रांत से बैंकॉक के अयुत्थाया की ओर जा रहे थे तभी राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में बस में आग लग गई. गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि वे घटनास्थल की जांच पूरी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने बताया कि बस चालक बच गया है लेकिन शायद वह भाग गया है और अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

थाईलैंड में स्कूल बस में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बस जल रही है है और इससे काले धुएं का गुबार निकल रहा है. बस में आग लगने के कई घंटे बाद भी शव इसके अंदर पड़े थे. जानकारी के मुताबिक, बस में सवार छात्र प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के थे. हादसे में 23 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इनमें तीन शिक्षक और 20 छात्र शामिल हैं. बस में आग लगने के घंटों बाद तक बचावकर्मी और अधिकारी उसके अंदर नहीं जा सके थे.

शवों की नहीं हो पाई थी पहचान

अभी भी शवों की पहचान नहीं हो पाई है. बचावकर्मियों ने बताया, बस की बीच वाली और पिछली सीट पर अधिकांश शव पाए गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि बस के अगले हिस्से में आग लगी थी. थाईलैंड की मीडिया में जारी हुई खबरों और बचावकर्मियों ने बताया कि बस नॉनथाबुरी की ओर जा रही थी तभी बैंकॉक के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में दोपहर में वाहन में आग लग गई थी.

बस का एक टायर फटने के बाद लगी आग

घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूरिया को बताया कि संभवतः बस का एक टायर फटने और फिर सड़क अवरोधक से उसके टकरा जाने के कारण आग लगी. घटनास्थल के पास स्थित पैटरंगसिट अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में तीन युवतियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक का चेहरा, मुंह और आंखें जल गई हैं.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इलाज का सारा खर्च उठाएगी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देगी.

Exit mobile version