11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड के ‘डे केयर’ में गोलीबारी से 37 लोगों की गई जान, मरने वालों में बच्चे और शिक्षक भी शामिल

इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ से जुड़े मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद में घर जाकर पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.

बैंकॉक : थाईलैंड के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित एक ‘डे केयर सेंटर’ में गुरुवार को एक सनकी पूर्व पुलिसकर्मी ने गुरुवार को गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे अब तक करीब 37 लोगों की मौत हो गई. सनकी पूर्व पुलिसकर्मी की इस गोलीबारी से मरने वालों में दर्जनों बच्चे और डे केयर सेंटर के शिक्षक भी शामिल हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, निर्दोष बच्चे और शिक्षकों पर हमला करने के बाद सनकी पूर्व पुलिसकर्मी ने भागने के दौरान भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे कई और लोग घायल हो गए.

पत्नी और बेटे को मारने के बाद खुद भी दे दी जान

इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ से जुड़े मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद में घर जाकर पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘डे केयर सेंटर’ (दिन में बच्चों की देखरेख करने वाला केंद्र, जहां आमतौर पर नौकरी पेशा महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर जाती हैं) के कर्मी ने जब बंदूकधारी हमलावर को देखा, तो उसने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन हमलावर गोली चलाते हुए अंदर दाखिल हो गया.

हमले में 37 की मौत, 12 घायल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूर्व पुलिसकर्मी के हमले में मारे गए बच्चों के परिजन डे केयर की इमारत के बाहर रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं. ऑनलाइन जारी एक तस्वीर में डे केयर के एक कमरे में खून से सने गद्दे फर्श पर पड़े और रंग-बिरंगे अक्षरों से सजाई गई दीवारें दिख रही हैं. पुलिस प्रवक्ता अर्चयोन क्राइथोंग के मुताबिक हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में 24 बच्चे हैं, जिनमें से अधिकतर प्री स्कूल में पढ़ने वाले हैं.

मादक पदार्थ संबंधी आरोप के बाद किया गया था बर्खास्त

मौका-ए-वारदात पर एक प्रत्यशदर्शी ने थाईलैंड के कोम चाड ल्यूक टेलीविजन को बताया कि हमले में मारी गई एक शिक्षिका की गोद में घटना के समय बच्चा था. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की पहचान 34 साल के पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराप के तौर पर की है. पुलिस मेजर जनरल पैसल लुइसोमबून ने पीपीटीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि संदिग्ध को मादक पदार्थ संबंधी आरोपों के कारण इस साल के आरंभ में बर्खास्त कर दिया गया था. पैसल ने बताया कि हमलावर ने हमले में हैंडगन, शॉटगन और चाकू सहित कई हथियारों का इस्तेमाल किया.

Also Read: रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, आठ की मौत, क्लास की खिड़कियों से छलांग लगाकर भागे छात्र
पुलिस फोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात था हमलावर

मीडिया से बातचीत के दौरान स्थानीय पुलिस प्रमुख दामरोंगसाक कित्तीप्रफा ने बताया कि संदिग्ध को जब पुलिस फोर्स से बर्खास्त किया गया था, तब वह सार्जेंट के पद पर तैनात था. उन्होंने बताया कि हमलावर ने मुख्य रूप से 9 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया, जिसे उसने खुद खरीदा था. उन्होंने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमले का पहला दिन है और हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें