थाइलैंड में 2014 में हुए सैन्य तख्ता पलट के बाद से लगभग नौ वर्षों से देश की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने चुनाव में उनकी पार्टी की शिकस्त के बाद राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की.ओचा ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है जब उनकी राजनीतिक पार्टी मई में हुए आम चुनाव में पांचवें स्थान पर रही. देश की 500 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में ओचा की पार्टी को महज 36 सीट मिलीं.
पूर्व में सेना कमांडर रह चुके ओचा (69) ने ‘रूअम थाई सांग चार्ट’ या ‘यूनाइटेड थाई नेशनल पार्टी’ के फेसबुक खाते पर यह घोषणा की. ओचा पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यूनाइटेड थाई नेशन के सदस्य पद से इस्तीफा देकर राजनीति से सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं. मैं पार्टी नेता, अधिकारियों और सदस्यों से संस्थानों, राष्ट्र, धर्म आदि की रक्षा की मजबूत विचारधारा के साथ अपनी राजनीतिक गतिविधियों को जारी रखने और थाईलैंड के लोगों की जिम्मेदारी उठाने की अपील करता हूं.’’
उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी. ओचा ने कहा, ‘‘ पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के तौर पर मैंने देश, धर्म आदि की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया.’’ संसद में नए प्रधानमंत्री का चयन बृहस्पतिवार को किया जा सकता है.
Also Read: Explainer : 21 साल से कहर का दर्द झेल रहीं बिलकिस बानो, जानें पूरा मामला