18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दांत के डॉक्टर ने पुलिस की वर्दी पहनी फिर अंधाधुंध फायरिंग कर 16 लोगों को मार दिया

Crime News: कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना में एक संदिग्ध समेत 16 लोगों की मौत हो गयी. मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी के रूप में एक भड़के हुए शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने शूटर का भी शव बरामद किया है. एसोसियेट प्रेस एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि यह कनाडा के इतिहास की सबसे भीषण घटना थी.

कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना में एक संदिग्ध समेत 16 लोगों की मौत हो गयी. मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी के रूप में एक भड़के हुए शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने शूटर का भी शव बरामद किया है. एसोसियेट प्रेस एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि यह कनाडा के इतिहास की सबसे घातक घटना थी. अधिकारियों के मुताबिक हैलिफ़ैक्स के उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाये गये. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी शव पाये गये हैं.

शूटर की पहचान 51 साल के शूटर गैब्रियल वोर्टमैन के रूप में की है जो कुछ दिन पहले ही पोर्टापिक में रहने के लिए आया था. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने पहले पुलिस की वर्दी पहनी और अपनी कार को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस क्रूजर की तरह बनाया. इसके बाद उसने लोगों पर हमला कर दिया. खबर यह भी आ रही है कि घटना के दौरान इलाके के कई घरों में आगजनी भी की गयी है. घटना के बाद से ही पुलिस ने लोगों को अपने दरवाजे बंद रखने और घर के तहखाने में रहने की सलाह दी है. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन होने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही थे. घटना के बाद हैलिफ़ैक्स शहर के बाहर शूटर को भी मृत पाया गया है.

नोवा स्कोटिया वेबसाइट के दंत चिकित्सक सोसाइटी के अनुसार, शूटर गैब्रियल वॉर्टमैन हैलिफ़ैक्स के पास डार्टमाउथ शहर में रहता था जो एक दांत का डॉक्टर था. आरसीएमपी के प्रवक्ता डैनियल ब्रिएन ने पुष्टि की कि संदिग्ध के अलावा 16 लोग मारे गये हैं. मृत अधिकारी की पहचान कांस्टेबल हेइडी स्टीवेन्सन के रूप में की गई. घटना में एक अन्य अधिकारी भी घायल हुआ है.

कनाडा में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं बेहद कम होती है. 1989 में बंदूक धारी मार्क लेपिन द्वारा 14 महिलाओं की हत्या करने के बाद कनाडा ने अपने बंदूक नियंत्रण कानूनों को रद्द कर दिया था. जिसके तहत अब कनाडा में अपंजीकृत हैंडगन या किसी भी तरह के रैपिड-फायर हथियार का रखना अवैध है. घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना पर शोक जताते हुए अपने बयान में कहा कि वो इस मुश्किल के समय में पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें