Coronavirus : दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रहा संक्रमण, अब तक छह लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में
चीन से फैला घातक कोरोना वायरस अब बुहत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. अब तक विश्व के 199 देशों में छह लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
नेशनल कंटेंट सेल
चीन से फैला घातक कोरोना वायरस अब बुहत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है. अब तक विश्व के 199 देशों में छह लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. हर रोज कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. महज दो दिनों में ही 1.25 लाख कोरोना के मामले सामने आये हैं, जो भयावह है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अभी संकट और गहरा सकता है, क्योंकि दुनियाभर में इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
अकेले यूरोप में तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में कोविड-19 के 105,000 से अधिक मरीज सामने आये हैं, जबकि चीन और इटली में क्रमश: 81,394 और 86,498 मामले हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना के पहले से एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन, एक से दो लाख तक पहुंचने में 11 दिन, दो से तीन लाख तक पहुंचने में चार दिन का समय लगा है. वहीं, पांच लाख से छह लाख तक पहुंचने में महज दो दिन से भी कम समय लगा है.
इटली में शुक्रवार को इस वायरस से करीब 1,000 लोगों की मौत हो गयी है. वैश्विक महामारी के फैलने से किसी भी देश में एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक मौत है. स्पेन ने कहा कि संक्रमण के नये मामले कम होते दिख रहे हैं, जबकि वहां भी कोरोना के कहर का अब तक का सबसे बुरा दिन रहा. एक ओर जहां यूरोप और अमेरिका कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जूझ रहे हैं, वहीं सहायता समूहों ने आगाह किया है कि उचित कदम न उठाने पर कम आय वाले देशों और सीरिया तथा यमन जैसे युद्धग्रस्त देशों में लाखों लोग जान गंवा सकते हैं, जहां साफ-सफाई की स्थिति पहले से ही बदतर है.