कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अपनी दहशत बढ़ा दी है. अब तक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 85,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस के चलते 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों की तादाद चीन में सबसे ज्यादा है और इसके बाद ईरान दूसरे स्थान पर है. इस वैश्विक खतरे का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. इस वायरस के चलते कई नामी टूर्नामेंट को या तो रद्द किया जा रहा है या फिर उन्हें आगे के लिए स्थगित करना पड़ा है. दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलिंपिक पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है. टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले ये गेम्स कोरोनावायरस के कारण रद्द हो सकते हैं.
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आइओसी) के सबसे सीनियर सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि अगर कोरोनावायरस को समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया, तो टोक्यो ओलिंपिक को रद्द करना पड़ सकता है.जापान ने ओलिंपिक के लिए वोलेंटियरों की ट्रेनिंग भी रद्द कर दी है.टूर्नामेंट को दूसरी जगह सिफ्ट करना मुश्किल है. इतने बड़े आयोजन की तैयारी भी सिर्फ 6-8 महीने में नहीं हो सकती.
तोक्यो ओलिंपिक पर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है जिसके कारण जापान में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई खेल प्रतियोगिताएं और ओलंपिक से जुड़े टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिये गये हैं. हाशिमोतो ने संसद में कहा, अगर खेलों का आयोजन वर्ष 2020 के दौरान नहीं हो पाता है, तो आइओसी तभी खेलों को स्थगित कर सकती है. इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि खेल तभी स्थगित किये जा सकते हैं अगर इनका आयोजन कैलेंडर वर्ष के दौरान न हो पाये.
आइओसी अधिकारी और तोक्यो ओलिंपिक के आयोजक लगातार कहते रहे हैं कि ओलिंपिक खेल निर्धारित कार्यक्रम से होंगे. कुछ अन्य का मानना है कि तेजी से फैल रहे वायरस के कारण खेलों को रद्द या स्थगित किया जा सकता है या फिर इन्हें किसी अन्य शहर में आयोजित किया जा सकता है.
अब तक जो बड़े टूर्नामेंट रद्द हुए या टले
गेम टूर्नामेंट स्थिति
फुटबॉल स्विस फुटबॉल लीग टला
फुटबॉल एशियाई चैंपियंस लीग टला
फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांड प्रिक्स रद्द
रेस मोटर साइकिल ग्रांड प्रिक्स रद्द
गोल्फ एलपीजीए टूर टला
रग्बी 6 नेशन टूर्नामेंट रद्द
एथलेटिक्स वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप टला
एथलेटिक्स नॉर्थ कोरिया मैराथन रेस रद्द
बैडमिंटन जर्मन ओपन रद्द
बैडमिंटन वियतनाम ओपन रद्द
बैडमिंटन पोलिश ओपन रद्द
बॉक्सिंग ओलिंपिक बॉक्सिंग क्वॉलीफायर्स टला
बॉक्सिंग जापानी बॉक्सिंग फाइट रद्द
फुटबॉल चाइनीज घरेलू फुटबॉल रद्द
फुटबॉल कोरिया के लीग स्थगित
फुटबॉल जापान जे लीग स्थगित
फुटबॉल सीरीज ए फुटबॉल मैच (इटली) स्थगित
कुश्ती एशियाई क्वॉलीफायर रद्द
टेबल टेनिस विश्व टीम चैंपियनशिप स्थगित
हॉकी अजलन शाह कप हॉकी टला
स्क्वैश एशियाई टीम चैंपियनशिप स्थगित
स्क्वैश एशियाई जूनियर चैंपियनशिप स्थगित
एथलेटिक्स एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप रद्द
वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक गेम
124 साल के इतिहास में 1916, 1940, 1944 ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण रद्द हुए हैं
2011 सुनामी के बाद खेलों पर सबसे बड़ा असर : जापान में कोरोनावायरस से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. टोक्यो के पास के शहर चिबा में कोरोनावायरस के केस पाये गये हैं. इसी शहर में ओलिंपिक के ताइक्वांडो, फेंसिंग, कुश्ती और सर्फिंग खेल होने हैं. 2011 में आई सुनामी और भूकंप के बाद जापान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेलों को रद्द किया गया है.