21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का खौफ, लोगों के संपर्क से बचने के लिए शख्स ने पहना कार्डबोर्ड सर्कल

इटली में शख्स ने कोरोना से बचाव की एक अनोखा तरीका निकाला है. शख्स ने लोगों को खुद से दूर रखने के लिए अपनी कमर के चारों ओर एक विशाल कार्डबोर्ड सर्कल पहन लिया है.

पूरी दुनिया में कहर बन कर टूट रहा कोरोना वाइरस से हर कोई खौफजदा है. इस वाइरस की चपेट में आकर अबतक हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हजारों लोग अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच झूल रहे हैं. हर दिन कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है. कोरोना से बचने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इटली में शख्स ने कोरोना से बचाव की एक अनोखा तरीका निकाला है. शख्स ने लोगों को खुद से दूर रखने के लिए अपनी कमर के चारों ओर एक विशाल कार्डबोर्ड सर्कल पहन लिया है. कमर में कार्ड बोर्ड पहने शख्स का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में, आदमी सड़कों पर टहलते हुए देखा जा सकता है सामाजिक गड़बड़ी को लागू करने के लिए अपनी कमर के चारों ओर एक विशाल नारंगी डिस्क पहने हुए. द इंडिपेंडेंट की माने तो, वीडियो रोम में फिल्माया गया था. कैमरे के पीछे के व्यक्ति से जब पूछा गया कि वह डिस्क क्यों पहन रहा था, तो उसने जवाब दिया “कोरोनोवायरस के लिए”.

नट्विटर पर साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 21 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. कार्ड बोर्ड पहने शख्स को देखकर लोग सवाल भी कर रहे है. जैसे “वह दरवाजे में कैसे प्रवेश करेगा?” इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं.

कोरोना वायरस का खबसे बृहत प्रकोप इटली में ही दखा जा रहा है. अकेले इटली में 17,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. 1,809 मौत हो चुकी है. देश ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी तालाबंदी की है. डब्लूएचओ ने कई गाइडलाइन भी जारी की है. जिसके अनुसार, सामाजिक गड़बड़ी में अपने आप को और खांसने या छींकने वाले लोगों के बीच तीन फीट की दूरी बनाए रखना शामिल है

24 घंटे में सिर्फ इटली में 349 की मौत

चीन 14

इटली 349

ईरान 129

स्पेन 41

अमेरिका 04

स्विट्जरलैंड 05

स्वीडेन 04

नीदरलैंड 04

डेनमार्क 02

जापान 03

कोरोना वायरस से 349 मौतें हुईं: आधिकारिक आंकड़ा : इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 349 लोगों की मौतें हुईं. इससे देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,158 हो गई. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े में सामने आयी है. इटली में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 27,980 हो गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज हुए मृतकों की संख्या के दोगुने से अधिक हो गई है. पिछले दो दिनों में देश में 700 से अधिक मौतें सामने आयी हैं. इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में 1,420 मौतें हुई हैं. यह इटली में अब तक हुई कुल मौतों का 66 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस के प्रभाव

दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रीय आपातकाल

न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद, रेस्टूरेंट व बार से केवल सामान घर ले जाने की सुविधा

उड़ानों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर रहीं अमेरिकी विमानन कंपनियां

अमेरिका में मची घरेलू सामान खरीदने की होड़, ट्रंप ने की ऐसा न करने की अपील

पांच देशों फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड, डेनमार्क और लक्जमबर्ग के साथ लगती अपनी सीमाओं को जर्मनी ने किया बंद

रूस ने बेलारूस से लगने वाली सीमा को किया बंद, आवाजाही बंद

श्रीलंका में कोराना वायरस के लक्षणों को छिपाने वाले व्यक्ति को होगी छह महीने की जेल, जुर्माना भी लगाया जायेगा

चीन में विदेशों से आये कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा, सोमवार को ऐसे 12 मामले मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें