CoronaVirus के महामारी बनने का वास्तविक खतरा अब पैदा हुआ : WHO
WHO on CoronaVirus Outbreak: जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का वैश्विक प्रसार 'वास्तविक' खतरा है.
WHO on CoronaVirus Outbreak: जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस का वैश्विक प्रसार ‘वास्तविक’ खतरा है. हालांकि, संगठन यह भी कहा कि अब भी वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने कहा, विश्वव्यापी महामारी का खतरा वास्तविक बन गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास में यह पहली विश्वव्यापी महामारी होगी जिस पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता है और यह दुनिया वायरस के दया पर नहीं है.
बताते चलें कि चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. विश्वभर में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्य एक लाख 13 हजार को पार कर गई है, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत भी घातक वायरस से अछूता नहीं रह गया है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 लोगों की पुष्टि हो चुकी है.
बहरहाल, चीनी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि कोरोनो वायरस की महामारी के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार वुहान पहुंचे हैं. पिछले करीब तीन महीने से खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे चीन ने नये मामलों में कमी का दावा किया है. वुहान में रोगियों के उपचार के लिए बनाये गए 11 अस्थायी अस्पताल भी बंद कर दिये गए हैं.