Third World War: लेबनान में इजराइल के अभियान के बीच ईरान ने बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल की सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. अमेरिकी खुफिया विभाग ने इससे पहले दावा किया था कि ईरान इजराइल पर हमले की योजना बना रहा है. ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइल पर हमला कर सकता है. बता दें, इससे पहले भी हमास के खिलाफ इजराइल के हमलों के बीच ईरान ने सैकड़ों रॉकेटों से इजराइल पर हमला कर दिया था. इसके बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह पर हमला कर दिया है. इजराइली सेना लेबनान में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है. इससे बौखलाया ईरान एक बार फिर हमले की योजना बना रहा है.
ईरान को अमेरिकी की वॉर्निंग
इजराइल पर ईरान के संभावित हमले को लेकर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजराइल पर ईरान जल्द ही बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ तो इसके गंभीर अंजाम होगा. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इजराइल का सक्रियता से समर्थन कर रहा है. ऐसे में अगर ईरान इजराइल पर हमला करता है तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
लेबनान में घुसी इजराइल की सेना
इधर, इजराइल की सेना लेबनान की सीमा के अंदर घुस गई है. IDF ने लेबनान की कराब 24 समुदायों को इलाका छोड़ देने की चेतावनी दी है. इजराइल ने कहा कि उसके सैनिक लेबनान में घुस गए और हिजबुल्ला के लड़ाकों और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छापेमारी की. हालांकि हिजबुल्ला ने इजराइल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया है. हिजबुल्लाह ने कहा है कि यदि वे सीमा पार करते हैं तो हमारे लड़ाके आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं.
इजराइल के हमलों में हिजबुल्लाह को बहुत क्षति
बता दें, बीते 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरल्ला समेत अन्य छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं. वहीं, सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को आईडीएफ ने निशाना बनाया गया है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर इलाके में बख्तरबंद ट्रकों में इजराइली सैनिक मौजूद हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह खबर भी है कि लेबनान की सेना इजराइली आर्मी को रास्ता दे रही है. लेबनान की सेना कई पोस्ट पीछे चली गई है. भाषा इनपुट के साथ
रिपोर्ट में हुआ नसरल्लाह की मौत पर बड़ा खुलासा, जहरीले धुएं में गई थी नसरल्लाह की जान, देखें वीडियो