Israel Hamas War: तीसरे विश्व युद्ध की आशंका! जानें अमेरिका और रूस ने क्या कहा

Israel Hamas War: इजरायल-हमास संघर्ष रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना में बहुत बड़ा तो है ही, साथ में खतरनाक भी है. पूरी दुनिया का केंद्र आने वाले समय में इसी संघर्ष पर केंद्रित होती दिखेगी. लोगों के मन में तीसरे विश्व युद्ध को लेकर सवाल उठ रहा है.

By Amitabh Kumar | October 14, 2023 11:29 AM

इजरायल-हमास वार से शुरू हुई तीसरे विश्व युद्ध की आशंका!

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच लगातार आठवें दिन भी जंग जारी है. इस बीच इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया. इसके बाद क्षेत्र में इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किये जाने की आशंका तेज हो गयी है. वहीं, हमास ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. इन सबके बीच भारी दहशत है. खबर के अनुसार, इजरायल के आदेश के बाद लोगों ने उत्तरी हिस्से को खाली कर दक्षिण की ओर भागना शुरू कर दिया है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरे इलाके को खाली करना आसान नहीं है. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि कहीं दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर तो नहीं बढ़ रहा. दरअसल, इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर दुनिया एक बार फिर से दो हिस्सों में बंटती दिख रही है.

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा है कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है. जो बाइडन ने फिलाडेल्फिया में ‘हाइड्रोजन हब्स’ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है. जहां एक ओर अमेरिका ने इजराइल का खुलकर समर्थन किया है वहीं, रूस इजराइल की कार्रवाई की निंदा कर रहा है. रूस ने इस मामले पर कहा है कि इजराइल ने बदले के लिए जो रुख अपनाया है… यह क्रूर है. साथ ही उन्होंने इसकी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version