भारत में कोरोना के तीन और मामले सामने आये, फेसबुक ने लंदन-सिंगापुर का ऑफिस बंद किया
चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. शनिवार को इस वायरस से लद्दाख में दो और तमिलनाडु में एक मरीज संक्रमित पाया गया. देश में अब तक 34 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
नयी दिल्ली/लंदन : चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. शनिवार को इस वायरस से लद्दाख में दो और तमिलनाडु में एक मरीज संक्रमित पाया गया. देश में अब तक 34 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. लद्दाख के दोनों मरीज ईरान और तमिलनाडु का मरीज ओमान से लौटा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक और अमृतसर में दो और संदिग्ध मिले हैं. इनकी शुरुआती जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है. संक्रमण को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 31 मार्च तक प्राइमरी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है.
साथ ही अपने सभी विभागों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये हैं. इससे पहले, उन्होंने लोगों से कहा कि हैंडशेक के बजाय नमस्कार करना चाहिए, ताकि वायरस को फैलने से रोका जाए.
इधर, कोरोना के बढ़ते मामले के बीच फेसबुक ने अपना लंदन और सिंगापुर के कार्यालय को बंद कर दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हमने तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गयी है. लंदन स्थित कार्यालय को बंद कर दिया गया है. इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को भरी घर से काम करने की सलाह दी गयी है.
कुवैत ने भारत समेत सात देशों की यात्रा पर लगाया बैन : कोरोना के चलते कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें बांग्लादेश, फिलीपींस, श्रीलंका, सीरिया, लेबनान और मिस्र भी शामिल हैं. भारत और कुवैत के बीच विमान सेवा भी रद्द कर दी गयी है. इस वजह से केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शनिवार को करीब 170 यात्री फंस गये. बाद में अधिकारियों ने इन्हें हालात की जानकारी देकर वापस भेजा. इधर, यूएइ में एक भारतीय समेत 15 और लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
पीएम ने स्थिति की समीक्षा कर िदये आवश्यक उपाय के निर्देश, कश्मीर, कर्नाटक व यूपी में बयोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगी
भारत : 52 टेस्ट लैब तैयार 57 में नमूनों को रखा जायेगा
बिहार और झारखंड में एक-एक और पश्चिम बंगाल में दो टेस्ट लैब बने
3404 लोगों के 4058 नमूनों की जांच अब तक की जा चुकी है
सेना ने मिलिट्री अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये
सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द किया
ईरान से 108 भारतीयों के लार के नमूने भारत लाये गये, होगी जांच
इंडिगो ने 12 से 31 मार्च तक यात्रा की तिथि में बदलाव करने पर शुल्क माफ किया
अमेरिकी तट पर खड़े जहाज पर सवार 21 लोेग संक्रमित
अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सास और मियामी में फिल्म व संगीत कार्यक्रम रद्द
एप्पल, फेसबुक, अमेजन, नेटफ्लिक्स, ट्विटर और टिकटॉक जैसी कंपनियों ने अपने-अपने कार्यक्रम रद्द किये
इस्राइल शिखर सम्मेलन के दो प्रतिभागी संक्रमित मिले. वायरस से फ्लोरिडा में दो लोगों की मौत
यूएन ने नेपाल, भारत, इटली, जर्मनी समेत नौ देशों से शांति सेना की तैनाती में देरी करने को कहा
सिंगापुर में 13 नये मामलों के साथ अब तक 130 लोग संक्रमित पाये गये
चीन : अब तक 3,070 की मौत, 80,651 संक्रमित
महिलाओं की माहवारी पर भी रोक, दी गयी गर्भ निरोधक दवाएं, आक्रोश बढ़ा
चीन में कोरोना से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गयी. यहां अब तक 3,070 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 80,651 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस बीच, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चीन के तौर-तरीकों को लेकर महिला कार्यकर्ताओं के बीच गहरा आक्रोश पैदा हो गया है. वे माहवारी संबंधी उत्पाद न मिलने, खराब फिटिंग वाले सुरक्षात्मक सूट और सिर मुंडवाने जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं. खबर है कि कुछ डॉक्टरों ने महिलाओं की माहवारी को टालने के लिए गर्भ निरोधक दवाएं तक दे दी हैं.
सऊदी : पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को खोला गया
मक्का. सऊदी अरब ने शनिवार को मक्का की जामा मस्जिद में पवित्र काबा के चारों ओर के क्षेत्र को फिर से खोल दिया. इस इलाके को कोरोना फैलने से रोकने के लिए उठाये गये कदमों के तहत बंद कर दिया गया था.
पॉप स्टार केटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम की शादी टली
कोरोना की वजह से पॉप स्टार केटी पेरी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम की जापान में होने वाली शादी टल गयी है. दोनों जून में शादी करने वाले थे.
ऑस्ट्रेलिया : टॉयलेट पेपर को ले भिड़ीं महिलाएं, एक-दूसरे के खींचे बाल
िसडनी. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के प्रकोप के बीच शनिवार को एक सुपरमार्केट में टॉयलेट पेपर की खरीदारी को लेकर तीन महिलाएं आपस में भिड़ गयीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिडनी के एक किराना स्टोर में टॉयलेट पेपर को लेकर तीन महिलाएं दूसरे के बाल खींचती हुईं और चिल्लाती नजर आ रही हैं.
इस्राइल का दावा- कोरोना की दवा कुछ हफ्ते में बनकर हो जायेगी तैयार
इस्राइल की सरकार ने दावा किया है कि अगले कुछ हफ्ते में उनके वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा तैयार कर लेंगे. 90 दिनों के अंदर ही यह दवा बाजार में भी उतार देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइल के द गैलिली रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक पिछले चार साल से इंफेक्स ब्रोंकाइटिस वायरस (आइबीवी) की दवा तैयार करने के लिए शोध कर रहे थे. यह एक ब्रोन्कियल बीमारी होती है, जो मुर्गियों में होती है. इसके इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक दवा तैयार कर ली है.
इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डॉ चेन कट्ज ने बताया कि यह दवा विशेष प्रकार के वायरस के इलाज में कारगर है. डॉ चेन ने कहा कि आइबीवी की दवा तैयार करने में सफलता मिलने के बाद हमारी टीम ने कोरोना को एक मॉडल केस के तौर पर लिया. हमने जब कोरोना के डीएनए की जांच की, तो पता चला की मुर्गियों में मिलने वाले वायरस से यह काफी हद तक मिलता है. इंसानों के लिए इसी तकनीक के आधार पर दवा तैयार किया गया. इसमें सफलता मिली है.
हर रोज फैल रहा वायरस
98 देशों को अपनी चपेट में लिया
104,158 लोग दुनिया भर में अब तक संक्रमित पाये गये
3,526 लोग दुनिया भर में अब तक अपनी जांच गंवा चुके हैं
58,559 लोग इलाज के बाद हो गये ठीक
पीएम की अपील – हैंडशेक नहीं, करें नमस्ते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जन औषधि दिवस पर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर मैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें. पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाय, नमस्ते करना चाहिए.
वुहान में 48 घंटे में कोई नया केस नहीं, लगी रोक हटेगी
चीन ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही हुबेई प्रांत पर लगायी गयी रोक को हटा देगी. हुबेई में जनवरी से लगभग 5.60 करोड़ लोग घरों में बंद हैं. लगातार दूसरे दिन प्रांत की राजधानी वुहान में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. इधर, फुजियान प्रांत स्थित 80 कमरों का होटल की इमारत गिर गयी है, जिसमें कोरोना के 70 संदिग्ध दब गये हैं.
ईरान : एक सांसद की हुई मौत, अब तक 21 लोगों की जा चुकी है जान
ईरान में कोरोना के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गयी. इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है. ईरान में कोरोना से 4,747 लोग संक्रमित हैं, जबकि 145 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, ईरान में कोरोना के संदिग्ध 108 भारतीय मरीजों की लार के नमूने लेकर ‘महान एयर’ का विमान शनिवार को तेहरान से नयी दिल्ली पहुंचा. साथ ही करीब 200 ईरानी वापसी की उड़ान से अपने देश गये.