16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में तीन मंजिली इमारत गिरी, 18 लोगों की दबने से हुई मौत

पाकिस्तान में कराची की एक घनी बस्ती में एक इमारत के ढह जाने के बाद शुक्रवार को मलबे से और शव निकाले जाने के पश्चात इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी, जबकि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है.

कराची : पाकिस्तान में कराची की एक घनी बस्ती में एक इमारत के ढह जाने के बाद शुक्रवार को मलबे से और शव निकाले जाने के पश्चात इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी, जबकि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि गुलबहार क्षेत्र की इस घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.

दरअसल लोगों ने एक तंग गली में 80 वर्ग यार्ड के भूखंड पर अवैध रूप से तीन मंजिली इमारत बना ली थी. उन्होंने कहा, ‘तीसरे तल का एक हिस्सा ढह गया और फिर पूरी इमारत धंस गयी. बचावकर्मी अब भी मौके पर बचाव अभियान में लगे हुए हैं. बचाव कार्य बहुत कठिनाई से और धीमे चल रहा है, क्योंकि जिस गली में यह घटना घटी है वह संकरी है. हम वहां एंबुलेंस एवं भारी मशीन नहीं ले जा पा रहे हैं.’

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बचाव कार्य बेलचों से ही किया जा रहा है, इसलिए मलबा हटाने में वक्त लग रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह दो शव और मिले.’ अब्बासी शहीद अस्पताल के सहायक पुलिस सर्जन मुहम्मद सलीम ने इस बात की पुष्टि की कि इस इमारत के धंस जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. उनमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले गये करीब 20 लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें