Ties with india, US president election 2020, joe biden इस साल के अंत में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव होने वाला है. ऐसे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बिडेन का कहना है कि अगर वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो भारतीय आईटी पेशेवरों में सबसे अधिक मांग वाले एच-1 बी वीजा पर लगी रोक वह हटा देंगे. बता दें कि 23 जून राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय पेशेवरों को बड़ा झटका देते हुए एच -1 बी वीजा को 2020 के अंत तक निलंबित कर दिया था.
ट्रंप ने अपने इस कदम के पीछे कोरोना वायरस लॉकडाउन में बेरोजगार हुए अमेरिकियों का हित बताया था. फंड जुटाने के लिए एक डिजिटल टाउन हॉल बैठक में बिडेन ने एच -1 बी वीजा धारकों के योगदान की प्रशंसा की. एचटी के मुताबिक, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसा नहीं होगा. कंपनी वीजा पर लोगों ने इस देश का निर्माण किया है. एच1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों में विदेशी कर्मचारियों को काम करने की अनुमति देता है.
उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा अनिर्दिष्ट अप्रवासियों के लिए नागरिकता का रोडमैप प्रदान करने के लिए कांग्रेस को लेजिस्लेटिव इमिग्रेशन रिफार्म बिल भेजने जा रहा हूं. ये अप्रवासी देश में बहुत योगदान देते हैं. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रवासी भारतीय भी बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं और उनके भारी संख्या में मौजूद वोट को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अक्सर भारत से रिश्तों की अहमियत पर जोर देते रहे हैं. बिडेन के सामने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरेंगे.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रहे बिडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते दोनों देशों की सुरक्षा के लिहाज से अहम हैं. बिडेन ने कहा कि हमारी सुरक्षा की खातिर उस क्षेत्र में भारत का सहयोगी होना जरूरी है और साफ तौर पर उनके लिए भी.भारत के साथ रिश्तों में अपनी पार्टी और खुद की भूमिका के बारे में भी बिडेन ने खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि करीब एक दशक पहले हमारे प्रशासन में मैंने भारत-अमेरिका सिविल न्यूक्लियर डील को कांग्रेस की सहमति दिलाने में भूमिका निभाई थी, जो कि एक बड़ा सौदा है.
बिडेन ने कहा कि मेरी इमिग्रेशन पॉलिसी परिवारों को एक साथ रखने के लिए बनाई गई है, हमारे आव्रजन प्रणाली के स्तंभों के रूप में परिवारों, एकीकरण और विविधता को ध्यान में रखते हुए एक आव्रजन प्रणाली का आधुनिकीकरण किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियां क्रूर और अमानवीय हैं. बिडेन ने कहा कि वह सपने देखने वालों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे, जिसमें पूर्व और दक्षिण एशिया के 100,000 से अधिक लोग शामिल हैं. बिडेन ने टाउन हॉल प्रतिभागियों से कहा कि वह योग्य ग्रीन कार्ड धारकों के लिए इस बैकलॉग के माध्यम से आगे बढ़ना आसान बना देंगे.
Posted By: Utpal kant