भारत के बाद अब अमेरिका भी चीनी ऐप टिकटॉक पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका से बाहर जाने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है. ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद टिकटॉक अमेरिका से भी बाहर हो जाएगा.
समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को बैन करने की दिशा में कदम उठाते हुए कंपनी के सभी लेन-देन पर रोक लगा दिया है. इसके साथ कंपनी को निर्देश दिया है कि वे 15 सितंबर तक अमेरिका में अपना कारोबार समेट ले.
कंपनी ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया- टिकटॉक की मालिकाना हक वाली कंपनी बाइट डांस ने अब तक इसपर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. ट्रंप के फैसले के बाद चीनी कंपनी को लगातार यह दूसरा झटका है. हालांकि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील करने में लगी है.
इससे पहले, अमेरिका के विदेश राज्य सचिव माइक पॉम्पियो ने कहा कि हम अविश्वसनीय चीनी कंपनियों की सूची पर काम कर रहे हैं, इन कंपनियों को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में बैन लगाने के लिए हम काम कर रहे हैं. पॉम्पियो ने आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इसपर आदेश दे चुके हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने दी थी चेतावनी– बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो कंपनी 15 दिन के भीतर अपना कारोबार बेच दें या कंपनी पर बैन लगा दिया जाएगा. समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिये आपात आर्थिक शक्तियों अथवा शासकीय आदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारत में 59 ऐप है बैन– अमेरिका से पहले भारत में 59 चीनी ऐप पर भी प्रतिबंध लग दिया है. भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े डेटा लीक मसले पर टिकटॉक सहित 59 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया है. इन कंपनियों पर बैन लगाने के बाद भारत में इनका कारोबार लगभग समाप्त हो चुका है. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में भी टिकटॉक अपना बाजार बेंच सकती है.
Also Read: TikTok को खरीदेगी Microsoft, जल्द फाइनल हो सकती है Deal
Posted By : Avinish Kumar Mishra