Taiwan Earthquake: ताइवान में भूकंप से भयंकर तबाही, तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, पुल टूटे-बेपटरी हुई ट्रेन

Taiwan Earthquake: ताइवान में आये तीन शक्तिशाली भूकंप से तबाही मच गयी है. भूकंप के कारण सड़कें टूट गई हैं, पुल ध्वस्त हो गया है और ट्रेन पटरियों से उतर गई. रविवार दोपहर को 7 फीसदी की तीव्रता से ज्यादा के भूकंप का झटका आया. भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था.

By Pritish Sahay | September 18, 2022 5:31 PM
an image

Taiwan Earthquake: आज यानी रविवार को ताइवान (Taiwan) की धरती भूकंप के झटकों से डोलने लगी. बीते 24 घंटों में एक के बाद एक आये 3 भूकंप के झटकों ने ताइवान में तबाही का मंजर दिखा दिया. रविवार को ताइवान में 6.8 और 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. इससे कितनी तबाही मची यह तो अभी नहीं पता चला है लेकिन भूकंप के कारण एक इमारत ध्वस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि इसके मलबे के नीचे 3 लोग दब गये हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बेपटरी हो गये ट्रेन के डिब्बे: रविवार को आये शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारत गिर गए तो वहीं एक यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये. ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण युली शहर के पास एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे के नीचे कई लोग दब गये. वहीं राहत और बचाव जोर शोर से जारी है.

Taiwan earthquake: ताइवान में भूकंप से भयंकर तबाही, तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, पुल टूटे-बेपटरी हुई ट्रेन 3

जापान ने दी सुनामी की चेतावनी: ताइवान में आये शक्तिशाली भूकंप के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. गौरतलब है कि ताइवान में बीते 24 घंटों में तीन शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद जापान ने सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि बाद में जापान ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली. बता दें, भूकंप के कारण ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं. पुल ध्वस्त हो गया. और ट्रेन पटरियों से उतर गई हैं.

24 घंटे में तीन झटके: ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक बीते 24 घंटों में ताइवान में भूकंप के तीन जोरदार झटके महसूस किए गए. शनिवार को 6.4 तीव्रता का झटका आया था, फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का झटका आया. और दोपहर को 7.2 तीव्रता का झटका आया. गौरतलब है कि इससे पहले ताइवान के दक्षिण-पश्चिम में दर्जनों भूकंप के छोटे झटके महसूस किए गए हैं. ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था.

Taiwan earthquake: ताइवान में भूकंप से भयंकर तबाही, तीन मंजिला इमारत ध्वस्त, पुल टूटे-बेपटरी हुई ट्रेन 4

सड़कों पर गिरा मलबा, तबाही का दिखा मंजर: ताइवान में भूकंप से तबाही का मंजर दिखा. झटकों को कारण दो मंजिला इमारत ध्वस्त होकर उसका मलबा सड़कों पर गिर गया. इसके कारण बिजली के तार टूट गये. सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल भी ध्वस्त हो गया. एक खड़ी यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Puducherry: फ्लू की चपेट में आ रहे बच्चे, तेजी से फैल रहा है सर्दी-बुखार, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
Exit mobile version