एडवर्ड्सविले (अमेरिका): अमेरिका के केंटकी में बवंडर से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी है. केंटकी के राज्यपाल एंडी बशीर ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अरकंसास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम शुक्रवार रात बवंडर (तूफान) की चपेट में आ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.
खराब मौसम के कारण टेनेसी में 3 लोगों की मौत हो गयी. तूफान के कारण अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. मिसौरी में भीषण तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली. टेनेसी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता डीन फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी में, राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में लेक काउंटी में तूफान से दो मौतें हुईं हैं, जबकि पड़ोसी ओबियन काउंटी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.
फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी के स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की पुष्टि की है. हालांकि, तत्काल कोई अन्य विवरण जारी नहीं किया गया. अधिकारी ने पहले ओबियन काउंटी में दो मौतों की सूचना दी थी. क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने ‘कैत-टीवी’ को बताया कि उत्तरी अरकंसास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गये और 20 लोग फंस गये.
Also Read: मौत का बवंडर: यूपी और राजस्थान समेत पांच राज्यों में 118 की मौत
टीवी चैनल ने खबर दी कि ट्रूमैन से आपदा बचावकर्मी और जोनेसबोरो से पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंचे हैं. नर्सिंग होम में करीब 90 बिस्तर हैं. सेंट लुइस के टीवी चैनलों की फुटेज में इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन केंद्र पर कई आपातकालीन वाहन नजर आये.
At least 50 people dead after tornado hits US state of Kentucky, says Governor Andy Beshear pic.twitter.com/1xZpK3Fc8r
— ANI (@ANI) December 11, 2021
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोलिन्सविले, इलिनोइस की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने फेसबुक पर इसे ‘बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना’ कहा है. एक अधिकारी ने ‘केटीवीआई-टीवी’ को बताया कि इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है.
यह छत उस वक्त ढही, जब तेज आंधी और संभवतः एक बवंडर, सेंट लुइस क्षेत्र से होते हुए गुजरा. मिसौरी में सेंट चार्ल्स और सेंट लुइस काउंटी के कुछ हिस्सों में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सूचना है. सेंट चार्ल्स काउंटी के कम से कम तीन निवासियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और ऑगस्टा, मिसौरी के पास के क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये.
Posted By: Mithilesh Jha