अमेरिका: तबाही वाले बवंडर और तूफान में 21 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

अमेरिका के दक्षिण इलाकों में विनाशकारी तूफान और बवंडर ने एक बार फिर तबाही मचाई है. देश के अलग-अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान और बवंडर के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

By Abhishek Anand | April 2, 2023 8:36 AM

अमेरिका के दक्षिण इलाकों में विनाशकारी तूफान और बवंडर ने एक बार फिर तबाही मचाई है. देश के अलग-अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान और बवंडर के चलते कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. साथ ही पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

60 से अधिक बवंडर का अलर्ट

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तड़के संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण और मध्यपश्चिम भागों में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई. इलिनोइस में मौसम के प्रकोप के दौरान चार और लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ तूफान में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक बवंडर का अलर्ट जारी किया गया है.

तूफान ने मचाई तबाही 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी राज्य के अधिकारियों ने बताया कि “बड़ा और विनाशकारी बवंडर” शुक्रवार दोपहर अरकांसस में लिटिल रॉक व अन्य जगहों पर आया. जिसमें कई घर तबाह हो गए और इसके चलते कई लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अर्कांसस डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट की एक प्रवक्ता लाट्रेशा वुड्रूफ ने बताया कि क्रॉस काउंटी में लिटिल रॉक के पूर्वोत्तर में चार लोग मारे गए थे. वीन में, तस्वीरों से पता चलता है कि कई इमारतों को व्यापक क्षति हुई है.

कुछ दिनों पहले मिसिसिपी में 23 लोगों की हुई थी मौत 

बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी शहर में भी विनाशकारी बवंडर और तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. जिससे कई मकान गिर गए थे और इसके चलते कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी. जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे. तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक बताई गई थी. जिसमें कम से कम चार लोग लापता भी हुए थे.

भाषा इनपुट के साथ.

Next Article

Exit mobile version