-
ताइवान में भीषण ट्रेन हादसे में 36 की मौत
-
ट्रेन में 350 यात्री सवार थे
-
हुलियन शहर में हादसे का शिकार हुई ट्रेन
Taiwan Train Accident : ताइवान में भीषण ट्रेन हादसे की खबर आ रही है, जिसमें कई यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ताइवान में शुक्रवार को सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, जिसमें 36 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ट्रेन में 350 यात्री सवार थे, जिनमें से अबतक 36 की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल हैं.
Breaking: Fire department says several feared dead and injured after a train carrying around 350 passengers derailed in a tunnel in Hualien County, Taiwan. (Video via 鄭榮貴 on Facebook) pic.twitter.com/WTyMeoXJQ1
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) April 2, 2021
ताइवान फायर डिपार्टमेंट ने हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन में 350 से ज्यादा यात्री सवार थे जो हुलियन शहर में हादसे का शिकार हुई है. हुलियन शहर में एक सुरंग से गुजरते समय ट्रेन हादसे का शिकार हो गर्इ. खबरों की मानें तो हादसे के दौरान सुरंग की दीवारों से काफी लंबे वक्त तक ट्रेन टकराती रही, जिससे यात्रियों को नुकसान पहुंचा.
Breaking: Transport Ministry says that 36 people are suspected dead, dozens injured, after train derailment in Hualien County, Taiwan. https://t.co/SEaeH1FiOJ
— PM Breaking News (@PMBreakingNews) April 2, 2021
अभी तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 72 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. ताइवान फायर डिपार्टमेंट ने आशंका व्यक्त की है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. इधर ताइवान प्रशासन के अनुसार ट्रेन ताइतुंग की तरफ जा रही थी लेकिन सुरंग में जाने के बाद ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और सुरंग के अंदर ट्रेन दीवारों से टकराने लगी.
Posted By : Amitabh Kumar