भूकंप पीड़ित तुर्की की ओर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत सामग्री के साथ जल्द रवाना होगी एनडीआरएफ की दो टीम

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में आज यानी सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारते ढह गई. कुदरत के इस कहर में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, विपत्ति की घड़ी में भारत ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

By Pritish Sahay | February 6, 2023 3:57 PM

Turkey Earthquake: भीषण भूकंप से तुर्की कराह रहा है. 200 से ज्यादा लोग भूकंप में मारे गए हैं. आने वाले समय में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, तुर्की की मदद के लिए भारत आगे आया है. भीषण भूकंप से निपटने के लिए भारत ने सहायता मिशन तैयार कर लिया है. पीड़ितों की सहायता के लिए भारत की ओर से एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी जा रही हैं. इसके अलावा भारत दवाओं के साथ-साथ बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेज रहा है.

पीएमओ में हुई बैठक: तुर्की में भूकंप से मची तबाही को लेकर भारत ने गहरी चिंता और शोक जताया है. पीएमओ ने भूकंप को लेकर आज यानी सोमवार को एक अहम बैठक की गई. बैठक में राहत सामग्री से लेकर अन्य मदद देने की रूपरेखा तैयार की गई. गौरतलब है कि पीएम मोदी तुर्की में आये भूकंप से मची तबाही और उसमें मारे गए लोगों के लिए शोक जता चुके हैं. उन्होंने इस आपदा में भारत की तरफ से हर संभव मदद की घोषणा की है. 

काहिरा तक महसूस किए भूकंप के झटके: गौरतलब है कि दक्षिणपूर्वी तुर्की और सीरिया में आज यानी सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कई इमारतें ढह गईं. भूकंप के कारण 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. भूकंप इतना जोरदार था कि इसके झटके काहिरा तक महसूस किए गए. इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर में गजियांतेप शहर के उत्तर में था.

Also Read: Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 200 से ज्यादा की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Next Article

Exit mobile version