Trump Big Decisions: ‘नेशनल इमरजेंसी से लेकर अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने तक, राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में आए डोनाल्ड ट्रंप

Trump Big Decisions: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले ही भाषण में अमेरिका फस्ट का नारा बुलंद किया. उन्होंने अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने पर जोर दिया. साथ देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करने की बात कही.

By Pritish Sahay | January 21, 2025 1:28 AM

Trump Big Decisions: डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में रविवार को शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद ही ट्रंप पूरी तरह एक्शन में आ गये हैं. अपने दूसरे संबोधन में पिछले भाषण के समान ही कई मुद्दों का जिक्र किया. ट्रंप ने पूर्व नेताओं पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने समस्याओं को ठीक करने के बड़े-बड़े वादे भी किए. शपथ लेने के बाद अपने भाषण में ट्रंप ने अमेरिका में ड्रग्स तस्करों को आतंकी घोषित करने की बात कही. उन्होंने साफ कर दिया कि अवैध अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी.

ट्रंप ने दिया अमेरिका प्रथम का नारा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले ही भाषण में अमेरिका फस्ट का नारा बुलंद किया. उन्होंने अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने पर जोर दिया. साथ देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करने की बात कही. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि वह सीमा को सुरक्षित करने और अमेरिकी समुदायों की रक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे. उन्होंने पकड़ो और छोड़ो नीतियों की खत्म करने की बात कही. अवैध सीमा पार करने वालों के लिए शरण की नीति को खत्म करने की बात कही.

अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू होगा- ट्रंप

ट्रंप ने घोषणा की कि अब अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू होगा. रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने परंपरा से हटते हुए बाहर कड़ाके की ठंड के कारण कैपिटल रोटुंडा में ही अपना भाषण दिया. उन्होंने सैकड़ों निर्वाचित पदाधिकारियों और ट्रंप समर्थक विशिष्ट हस्तियों से बात भी की. उन्होंने कहा कि नेशनल गार्ड सहित सशस्त्र बल सीमा सुरक्षा में शामिल होंगे. मौजूदा कानून प्रवर्तन कर्मियों की सहायता के लिए सीमा पर तैनात किए जाएंगे.

ट्रंप के भाषण की मुख्य बातें

  • ट्रंप ने अमेरिकी स्वर्ण युग का वादा किया.
  • ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपतियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों देखते हुए कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक रोमांचक नए युग की शुरुआत हो रही. एक राष्ट्र पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण.
  • ट्रंप ने कहा कि अपनी संप्रभुता को फिर से हासिल करेंगे. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा.
  • ट्रंप ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.
  • उन्होंने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सेना भेजने, घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ावा देने और अपने नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए शुल्क लगाने के अभियान के वादों को पूरा करने का संकल्प जताया.
  • ट्रंप ने कहा कि मुझे ईश्वर ने अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए जीवनदान दिया है.
  • नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा
  • गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का ऐलान
  • अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त, सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होंगे
  • ट्रंप ने पनामा कनाल को वापस लेने की प्रतिबद्धता दोहराई

Also Read

Joe Biden Pardon: शासन के आखिरी दिन बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर फाउची समेत इन लोगों को दी माफी

Donald Trump: अमेरिका में आज से ट्रंप ‘राज’, सेरेमनी में एस जयशंकर हुए शामिल, पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

Next Article

Exit mobile version