उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करते हुए 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आये जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर के सामने आने के बाद कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सार्वजनिक रूप से फिर से सामने आने और उनके स्वस्थ दिखाई देने पर ‘‘खुश” हैं.
Also Read: पंजाब में कोरोना विस्फोट, नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं में अब तक 300 Covid-19 पॉजिटिव
किम के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के करीब तीन हफ्तों बाद पहली बार जनता के सामने दिखाई देने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए और स्वस्थ हैं.” दरअसल किम की अनुपस्थिति से उनके गंभीर रूप से बीमार होने को लेकर अटकलें लगने लगी थीं. उत्तर कोरियाई नेता प्योंगयांग के उत्तर में सुनचोन में शुक्रवार को एक उर्वरक फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर सार्वजनिक रूप से दिखाई दिये.
उत्तर कोरिया के सरकारी टेलीविजन चैनल में उन्हें चलते हुए, मुस्कुराते हुए और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. वह 11 अप्रैल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिये. उनके स्वास्थ्य को लेकर तब से ही अटकलें लगाई जा रही थीं जब वह अपने दिवंगत दादा किम इल सुंग की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे.
Also Read: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, FREE मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा
किम जोंग उन प्योंगयांग के पास एक उर्वरक कारखाने का उद्घाटन करते हुए 20 दिन में पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए जिससे उन अटकलों पर विराम लग गया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार प्रतिष्ठान ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि किम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुनचोन में शुक्रवार को कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उनकी बहन किम यो जोंग भी शामिल हुई.
विश्लेषकों का अनुमान है कि किम के बाद उनकी बहन देश की बागडोर संभालेंगी. सरकारी अखबार ‘रोडोंग सिनमुन’ ने किम की कई तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें वह काले कपड़े पहने मुस्कराते नजर आते हैं. वह लाल रंग का रिबन काटते दिखते हैं. साथ ही बड़े परिसर में हजारों कामगार कतारों में खड़े होकर हवा में गुब्बारे छोड़ते दिखाई देते हैं और उनमें से कई मास्क लगाये दिखते हैं. तस्वीरों से ऐसे कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं कि किम स्वस्थ नहीं हैं.