न्यूयॉर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) के बेटे ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लिए वह सही नहीं हैं क्योंकि चीन (India China Tension) के प्रति उनका रुख नरम हो सकता है. ट्रंप जूनियर (Trump Junior) ने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों के बीच असाधारण संबंध हैं. जो दोनों देशों के लिए काफी अच्छा है.
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपने 74 वर्षीय पिता के राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. न्यूयॉर्क में लॉन्ग आइलैंड में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों से ट्रंप जूनियर ने कहा, ‘हमें चीन के खतरे को समझना होगा और इसे भारतीय-अमेरिकियों से बेहतर शायद कोई नहीं जानता.’
अपनी किताब ‘लिबरल प्रिविलेज’ की सफलता के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही. इस किताब में जो बाइडेन के परिवार, खासकर उनके बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र है.
Also Read: अमेरिका चुनाव: कमला हैरिस के नाम का मजाक उड़ाना परड्यू को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई
उन्होंने कहा, ‘इस दौड़ में प्रतिद्वंद्वियों को देखें… तो आपको क्या लगता है कि चीन ने हंटर बाइडेन को 1.5 अरब डॉलर इसलिए दिए.. क्योंकि वह एक बढ़िया उद्योगपति हैं, या फिर वो जानते हैं कि बाइडेन परिवार को खरीदा जा सकता है और चीन के प्रति उनका रुख नरम होगा.’
ट्रंप जूनियर का इशारा ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में बाइडेन परिवार के खिलाफ हाल ही किए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के खुलासे की ओर था. उन्होंने कहा, ‘इसलिए वह (जो बाइडेन) भारत के लिए सही नहीं है.’ जो बाइडेन ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.
Posted By: Amlesh Nandan.