Trump vs China: ट्रंप ने चीन पर तरेरी आंख, अगर गलती हुई तो छोड़ेंगे नहीं
Covid-19 Global Pandemic : अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ने चीन को एक बार फिर चेताया है कि अगर कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए चीन जिम्मेदार है तो वो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनियाभर के 22.5 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है. अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन को एक बार फिर चेताया है कि अगर कोरोना वायरस के लिए चीन जिम्मेदार है तो वो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कोरोना वायरस से निबटने के लिए अमेरिका में उठाये जा रहे कदमों की तारीफ की .
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में प्रति व्यक्ति मृत्यु दर दूसरे पश्चिमी देशों खासकर पश्चिमी यूरोप की तुलना में काफी कम है. जर्मनी को छोड़कर अमेरिका ने किसी और देश के मुकाबले स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. फेक न्यूज का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर फेक न्यूज पर विश्वास करें तो मृत्यु दर के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है पर ऐसा नहीं है. चीन में अमेरिका से अधिक मौतें हुए हैं. अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार कोरोना वायरस की उत्पति वुहान शहर के लैब में हुई है.
अमेरिका में संक्रमण के अब तक 7,06,779 मामले सामने आये हैं, जबकि 37,079 लोगों की मौत हो चुकी है। कम-से-कम 59,672 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,38,706 मामले सामने आये हैं और 38,445 मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों में बताये गये संक्रमण के मामलों की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है. कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं.
उत्तरी अमेरिकी रजिस्ट्री, वर्चुअल पीआईसीयू प्रणाली के आंकड़ों के आधार पर, वैज्ञानिकों ने कहा कि अमेरिका में 74 बच्चों को 18 मार्च से 6 अप्रैल के बीच बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाइयों (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस अवधि में इससे और 1,76,190 बच्चे के संक्रमित होने का संकेत मिला है. पीआईसीयू प्रणालियों के अनुसार, संक्रमित बच्चों के कुल मामलों में 30 प्रतिशत मामले दो साल से कम उम्र के बच्चों के हैं, 24 प्रतिशत बच्चे दो से 11 वर्ष के बीच के हैं और 46 प्रतिशत बच्चे 12 से 17 वर्ष की आयु के हैं.