Coronavirus की जांच में इस्तेमाल होने वाले स्वाब के उत्पादन को बढ़ायेंगे ट्रंप

swab test for coronavirus वाशिंगटन : कोरोना वायरस की जांच में इस्तेमाल होने वाले फाहों (स्वाब) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रक्षा उत्पादन कानून का प्रयोग करेंगे.

By SumitKumar Verma | April 20, 2020 1:16 PM
an image

swab test for coronavirus वाशिंगटन : कोरोना वायरस की जांच में इस्तेमाल होने वाले फाहों (स्वाब) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रक्षा उत्पादन कानून का प्रयोग करेंगे.

जानिए क्या है स्वाब

स्वाब सोखने वाला पैड होता है जिसका इस्तेमाल सर्जरी में तथा जख्मों को साफ करने, दवा लगाने या नमूने लेने के लिए किया जाता है.

कई गवर्नर हफ्तों से व्हाइट हाउस से निजी उद्योगों द्वारा चिकित्सीय सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए और अधिक संघीय शक्तियों के इस्तेमाल की अपील कर रहे थे ताकि स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के फैलने की रफ्तार को धीमा करने के लिए तेजी से काम कर सकें. ट्रंप आमतौर पर ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होते हैं.

लेकिन राष्ट्रपति ने रविवार शाम कहा कि वह इन चिकित्सीय फाहों (स्वाब) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे और जल्द ही घोषणा करेंगे कि उत्पादन हर महीने एक करोड़ हो गया है. अपनी बात पर जोर देने के लिए उन्होंने संवाददाताओं को एक स्वाब दिखाया भी. ट्रंप ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस गवर्नरों के साथ सोमवार को बैठक कर जांच पर चर्चा करेंगे और उनके राज्यों में मौजूद प्रयोगशालाओं की सूची भेजेंगे.

अमेरिका में मौत का आंकड़ा

आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने अब तक दुनियाभर में सबसे अधिक अमेरिका को प्रभावित किया है. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि साढ़े सात लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में अभी तक 40,585 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आधे से ज्यादा मामले न्यूयॉर्क से हैं.

वहीं, इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस से जंग में अमेरिका लगातार प्रति कर रहा है. यहां अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया जा चुका है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी अधिक है.

Exit mobile version