ट्रंप का बेटा और उसकी गर्ल फ्रेंड गए थे चुनाव प्रचार में, लेकिन गर्ल फ्रेंड बन गयी कोरोना मरीज
डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे की प्रेमिका किम्बर्ली गुइलफॉयले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. संक्रमित पाए जाने के बाद गयी क्वारेंटाइन में
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे की प्रेमिका किम्बर्ली गुइलफॉयले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. ट्रंप के अभियान की वित्त समिति के चीफ ऑफ स्टाफ सर्जियो गोर ने बताया कि संक्रमित पाए जाने के बाद गुइलफॉयले को तुरंत पृथक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जांच नतीजे की पुष्टि करने के लिए उनकी दोबारा जांच की जाएगी क्योंकि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.
गुइलफॉयले की तबीयत ठीक है और वह अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर रही हैं. गोर ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर संक्रमित नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियाती तौर पर वह पृथक-वास में हैं. वह भी अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं. यह प्रेमी युगल ट्रंप के पुन: चुनाव के लिए निधि जुटाने के वास्ते साउथ डकोटा में था.
Also Read: अमेरिका में 48 लाख नयी नौकरियां सृजित, बेरोजगारी दर घटकर 11.1 प्रतिशत पर
गौरतलब है कि अमेरिका ही विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित होने वाला देश है, वहां पर अभी 2,890,588 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं इससे मरने वाले लोगों की संख्या 132,101 है. अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क शहर दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. करीब 83 लाख की आबादी वाला यह शहर अमेरिका की सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है.
इस महामारी से पूरे विश्व में 1.11 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं, वहीं इस वायरस से दुनिया भर में 5.29 लाख लोग मौत के मुंह में जुआ चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि इस महामारी से अब तक 63.45 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनिया भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 43.23 लाख के करीब हो गयी है.
Posted By : Sameer Oraon