ट्रंप का टैरिफ वॉर शुरू, कई देशों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का दिया आदेश
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तैरफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कनाडा, चीन और मैक्सिको के खिलाफ इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है.
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों के आने पर 25% तक टैक्स वहीं चीन से 10% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद अब ट्रेड वार छिड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने के लिए इमरजेंसी इकोनॉमिक्स पावर एक्ट के तहत आपातकाल लागू कर दिया है.
पहले ही ट्रंप ने दिया था टैरिफ बढ़ाने का संकेत
ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के कई कारण बताए थे. उनका मुख्य उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना था, ताकि अमेरिकी उद्योग को विदेशों से सस्ती वस्तुओं के मुकाबले प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिल सके. इसके साथ ही, उन्होंने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के लिए अन्य देशों से अधिक सहयोग सुनिश्चित करने का भी दावा किया.
इसके अलावा, टैरिफ का उद्देश्य अमेरिका की व्यापार नीति को फिर से मजबूत करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों की रक्षा करना भी था। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको से तेल आयात के संबंध में ट्रंप ने यह संकेत दिया था कि वे कुछ छूट पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में व्हाइट हाउस ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
भारत को भी मिल चुकी है धमकी
अमेरिका के नए राष्ट्रपति का रूख व्यापार को लेकर स्पष्ट रहा है और वो पहले भी कनाडा और मैक्सिको को चेता चुकें हैं ऐसे में अब भारत के प्रति सख्त रुख भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था ‘अगर कोई हमारे ऊपर 100 प्रतिशत कर लगा रहा है तो निश्चित तौर पर हमें भी इसी तरह का रवैया अपनाना चाहिए’