12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Turkey Earthquake: मलबों में जिंदगी की तलाश जारी, 212 घंटे बाद 77 वर्षीय व्यक्ति को जिंदा निकाला गया

Turkey Earthquake: भूकंप प्रभावित तुर्की में बचावकर्मी तबाही के दो सौ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लोगों के जीवित मिलने की कुछ उम्मीद में मलबा हटाने के काम में लगे हैं.

Turkey Earthquake: भूकंप प्रभावित तुर्की में रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच 212 घंटे बाद 77 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित निकाला गया. सहायता एजेंसियों और सरकारों ने मंगलवार को तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित हिस्सों में मदद भेजने के लिए अभियान तेज कर दिया है. इसके साथ ही बचावकर्मी तबाही के दो सौ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लोगों के जीवित मिलने की कुछ उम्मीद में मलबा हटाने के काम में लगे हैं.

सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या 3,580

दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 6 फरवरी को नौ घंटे के अंतराल पर आए 7.8 और 7.5 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 35,500 हो गई है, जिनमें से लगभग 32,000 लोगों की मौत तुर्की में हुई है. दमिश्क में सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बचाव समूह व्हाइट हेल्मेट्स के अनुसार, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मृतक संख्या 2,166 तक पहुंच गई है, जबकि 1,414 लोग सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में मारे गए हैं. सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या 3,580 है.

18 वर्षीय मोहम्मद कैफर सेटिन को बचाया गया

वहीं, आदियामन प्रांत में बचावकर्मी 18 वर्षीय मोहम्मद कैफर सेटिन नामक व्यक्ति तक पहुंचे और एक इमारत से खतरनाक निकासी का प्रयास करने से पहले डॉक्टरों ने उसे तरल पदार्थ दिया. स्वास्थ्यकर्मियों ने गर्दन में ब्रेस लगाने के लिए उसे घेर लिया और उसे ऑक्सीजन मास्क के साथ स्ट्रेचर पर लिटाया गया तथा इस तरह 199वें घंटे में उसने दिन का उजाला देखा. उसके चाचा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं.

कहमनमारस में दो अन्य लोगों को बचाया गया

भूकंप के लगभग 198 घंटे बाद मंगलवार को भूकंप के केंद्र के पास मध्य कहमनमारस में नष्ट हुई एक इमारत से दो अन्य लोगों को बचाया गया. प्रसारण नेटवर्क हैबर्टर्क ने कहा कि इनमें से एक 17 वर्षीय मुहम्मद एन्स था, जिसे एक थर्मल कंबल में लपेटा गया और एक स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस में ले जाया गया. दर्जनों बचावकर्मी स्थल पर काम कर रहे थे और इन दोनों लोगों के बचाव के बाद तुर्किये के सैनिकों ने उन्हें गले लगाया और तालियां बजाईं. बचावकर्मियों ने फिर दूसरों की तलाश जारी रखने के लिए चुप रहने को कहा और चिल्लाकर बोले कि क्या कोई मुझे सुन सकता है? बचाए गए लोगों की स्वास्थ्य स्थिति स्पष्ट नहीं है.

अब भी चमत्कार का इंतजार

भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुए हताय में सेंगुल अबालियोग्लू ने अपनी बहन और चार भतीजों को खो दिया. उसने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मृत या जीवित है, हम सिर्फ अपनी लाश चाहते हैं ताकि कम से कम एक कब्र हो और हम उन्हें दफन कर दें. वह मलबे के पास इंतजार कर रही थी जहां उसका परिवार हो सकता था. उसने कहा कि पिछली बार उसने कल इमारत से आवाजें सुनी थीं. इसके साथ ही उसने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय प्रेस चाहते हैं क्योंकि उसे इस बात को लेकर चिंता है कि अगर वे चले गए तो दबाव कम हो जाएगा और खोज बंद हो जाएगी.

भूकंप ने तुर्की के 10 प्रांतों में मचाई तबाही

संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को घोषणा की कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद लाखों भूकंप पीड़ितों को बेहद जरूरी सहायता और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए देश के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम में तुर्की से दो नए पारगमन बिंदु खोलने पर सहमत हुए हैं. भूकंप ने तुर्की के 10 प्रांतों को और उत्तर पश्चिमी सीरिया के एक बड़े क्षेत्र में तबाही मचाई है. इससे बचे लोगों को बर्बाद हुए शहरों के बीच भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां अनेक लोग ठंड के मौसम में बाहर सोने को मजबूर हैं। क्षेत्र की अधिकांश जल प्रणाली काम नहीं कर रही है.

41,500 से अधिक इमारतें नष्ट

पर्यावरण और शहरीकरण मंत्री ने कहा कि 41,500 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं या इतनी क्षतिग्रस्त हो गईं कि उन्हें ध्वस्त करना होगा. उन्होंने कहा कि इन इमारतों के नीचे शव हैं और लापता लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है. तुर्की में मरने वालों की संख्या सोमवार तक 31,643 थी और अधिकारियों ने आंकड़े अद्यतन करने की गति धीमी कर दी है. इस बीच, कतर ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए मोबाइल घर भेजने की घोषणा की है. बचाव अभियान के दौरान मलबे से दो कुत्ते भी जीवित निकले. (इनपुट: भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें