10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की में अग्निशमन विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, राहत बचाव कार्य दल मौके पर रवाना

Plane Crashed In Turkey तुर्की के कहरमनमारस में एक अग्निशमन विमान हादसे का शिकार हो गया. न्यूज एजेंसी एपी के रिपोर्ट में तु्र्की की आधिकारिक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि दक्षिणी तुर्की के कहरमनमारस में एक अग्निशमन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खोज और बचाव दल मौके पर रवाना हो गए है.

Firefighting Plane Crashed In Turkey तुर्की के कहरमनमारस (Kahramanmaras In Southern Turkey) में शनिवार को एक अग्निशमन विमान हादसे का शिकार हो गया. न्यूज एजेंसी एपी के रिपोर्ट में तु्र्की की आधिकारिक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि दक्षिणी तुर्की के कहरमनमारस में एक अग्निशमन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खोज और बचाव दल मौके पर रवाना हो गए है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार, गवर्नर ओमेर फारुक कोस्कुन के हवाले से बताया गया है कि कहरामनमारस में जंगल की आग को रोकने के तुर्की के प्रयास में मदद करने के लिए रूस से किराए पर लिए गए विमान से संपर्क टूट गया था. कहरामनमारस क्षेत्र में बड़ी संख्या में खोज और बचाव दल भेजे गए थे. समाचार एजेंसी के मुताबिक, विमान बर्टिज क्षेत्र के आसपास के जंगल में आग से लड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Also Read: डेल्टा से कितना घातक है कोविड का ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट?, जानें एक्सपर्ट की राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें