18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के साथ युद्ध के लिए पाकिस्तान को जंगी जहाज मुहैया करा रहा तुर्की, तेजी से चल रही तैयारी

भारत-पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में तनाव के बीच अन्य देशों ने भी रिश्तों की इस खटास में दखल देना शुरू कर दिया है. खबर है कि रिश्तों में तनाव के बीच भारत के साथ संभावित युद्ध के लिए तुर्की पाकिस्तान जंगी जहाज मुहैया करा रहा है. मीडिया की खबरों के अनुसार, भारत के साथ जंग के लिए पाकिस्तानी नौसेना अपनी सामरिक और युद्धक ताकत को बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है. तुर्की की सरकारी कंपनी पाकिस्तानी नौसेना के लिए कराची में मैग्नम क्लास की कॉर्वेट का निर्माण कर रही है. इस जहाज के ढांचे को पानी में डालने के कार्यक्रम में मुख्त अतिथि के तौर पर तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने भी शिरकत की. इस युद्धपोत को 2023 में पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किया जा सकता है.

इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में तनाव के बीच अन्य देशों ने भी रिश्तों की इस खटास में दखल देना शुरू कर दिया है. खबर है कि रिश्तों में तनाव के बीच भारत के साथ संभावित युद्ध के लिए तुर्की पाकिस्तान जंगी जहाज मुहैया करा रहा है. मीडिया की खबरों के अनुसार, भारत के साथ जंग के लिए पाकिस्तानी नौसेना अपनी सामरिक और युद्धक ताकत को बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है.

तुर्की की सरकारी कंपनी पाकिस्तानी नौसेना के लिए कराची में मैग्नम क्लास की कॉर्वेट का निर्माण कर रही है. इस जहाज के ढांचे को पानी में डालने के कार्यक्रम में मुख्त अतिथि के तौर पर तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने भी शिरकत की. इस युद्धपोत को 2023 में पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किया जा सकता है.

कराची में चल रहा युद्धपोत का निर्माण

मीडिया की खबरों के अनुसार, तुर्की ने मध्यम श्रेणी के मैग्नम क्लास की कॉर्वेट का निर्माण शुरू में अपनी नौसेना के लिए किया था. बाद में पाकिस्तान के साथ हुए सौदे में इसे कराची में बनाया जा रहा है. मध्यम श्रेणी की परियोजना के जरिए बहुउद्देशीय कॉर्वेट और फ्रिगेट बनाए जा रहे हैं. यह युद्धपोत टोही, सर्विलांस, अर्ली वॉर्निंग और एंटी सबमरीन वॉरफेयर जैसे मिशन को अंजाम देने में सक्षम है. इसमें जमीन से जमीन और जमीन से आसमान में मार करने वाली मिसाइलें भी फिट की जाती हैं. इस परियोजना के तहत तुर्की पाकिस्तान की नौसेना के लिए चार जिन्ना-श्रेणी के फ्रिगेट भी बना रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व नौसेना प्रमुख ने पहले ही दिए थे संकेत

मीडिया की खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी नौसेना के पूर्व चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने कुछ दिन पहले ही अपने विदाई भाषण में कहा था कि हम अगले कुछ वर्षों में चार चीनी फ्रिगेट्स और 2023 से 2025 के बीच में तुर्की में बने हुए मध्यम श्रेणी के कई जहाजों को शामिल करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि चीन के सहयोग के चल रही हेंगर पनडुब्बी परियोजना अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है. इससे प्रोजक्ट के जरिए पाकिस्तान और चीन के लिए चार-चार पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है.

अपनी ताकत को बढ़ा रही पाकिस्तानी नौसेना

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी नौसेना अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए चीनी डिजाइन पर आधारित टाइप 039 बी युआन क्लास की पनडुब्बी खरीद रही है. डीजल इलेक्ट्रिक चीन की यह पनडुब्बी पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत में इजाफा करने में सक्षम है, जिसमें एंटी शिप क्रूज मिसाइल लगी होती हैं. यह पनडुब्बी एयर इंडिपैंडेंट प्रपल्शन सिस्टम के कारण कम आवाज पैदा करती है, जिससे इसे पानी के नीचे पता लगाना बहुत मुश्किल होता है.

Also Read: पाकिस्तान के बाद चीन भारत के साथ सीमा विवाद किसी अभियान के जैसे खड़ा कर रहा है: राजनाथ

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें