Loading election data...

Twitter के CEO Jack Dorsey के पहली पोस्ट के लिए 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर तक लगी बोली, जानिए क्यों खास है ये ट्वीट!

Twitter CEO Jack Dorsey News ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के पहले ट्वीट को खरीदने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर तक बोली लगी है. जैक डॉर्सी ने अपना पहला ट्वीट 2006 में किया था. जैस डॉर्सी ने बोली के लिए अपना पहला ट्वीट वेबसाइट Valuables By Cent पर लिस्टेड किया था, जो इसे एक एनएफटी (Non-Fungible Token) के रूप में बेचने के लिए तैयार है. जैसे किसी कार्ड पर बड़ी हस्ती का ऑटोग्राफ होता है वैसे ही एनएफटी किसी कंटेंट पर क्रिएटर के ऑटोग्राफ जैसा ही है. इसे यूनिक माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 7:13 PM

Twitter CEO Jack Dorsey News ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के पहले ट्वीट को खरीदने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर तक बोली लगी है. जैक डॉर्सी ने अपना पहला ट्वीट 2006 में किया था. जैस डॉर्सी ने बोली के लिए अपना पहला ट्वीट वेबसाइट Valuables By Cent पर लिस्टेड किया था, जो इसे एक एनएफटी (Non-Fungible Token) के रूप में बेचने के लिए तैयार है. जैसे किसी कार्ड पर बड़ी हस्ती का ऑटोग्राफ होता है वैसे ही एनएफटी किसी कंटेंट पर क्रिएटर के ऑटोग्राफ जैसा ही है. इसे यूनिक माना जाता है.

जैक डॉर्सी ने शुक्रवार को वेबसाइट लिस्टिंग का एक लिंक ट्वीट किया और ट्विटर के सह-संस्थापक की पोस्ट को तब से हजारों बार शेयर किया गया. हालांकि, ठीक पंद्रह साल बाद उन्होंने अपने ट्वीट को क्रिप्टोकरंसी के रूप में बेचने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद लगायी गयी बोली बहुत जल्द 2,67,000 डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. एनएफटी एथेरियम ब्लॉकचैन पर एक डिजिटल टोकन है. डॉर्सी के ट्वीट के खरीदार को एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जो ट्विटर के सीईओ द्वारा डिजिटल सिग्नेचर और वैरीफाई किया हुआ होगा. सर्टिफिकेट में पोस्ट किए गए ट्वीट के समय और उसके टेक्स्ट जैसी जानकारी शामिल होगी.

मीडिया रिपोर्ट में वैल्यूएबल्स के अनुसार, आप जो खरीद रहे हैं वह ट्वीट का एक डिजिटल सर्टिफिकेट है, ये ट्वीट अनोखा है. क्योंकि, इसे मैन्युफैक्चरर ने साइन और इंस्टॉल किया है. वहीं, फैक्ट यह है कि ये ट्वीट इंटरनेट पर करीब 15 सालों से सार्वजनिक रूप से फ्री में उपलब्ध है. गौर हो कि एनएफटी लोगों को अनोखे डिजिटल आइटम्स की ओनरशिप को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है. साथ ही ब्लॉकचेन का यूज करने वाले लोगों का एक रिकॉर्ड रखता है. जाने-माने आर्टिस्ट ग्रिम्स ने हाल ही में लगभग 60 लाख डॉलर में कई एनएफटी आइटम बेचे हैं.

Also Read: दिल्ली में LG की शक्तियां बढ़ेगी!, केजरीवाल का BJP पर वार, बोले- लोकसभा में बिल लाकर चुनी हुई सरकार की शक्तियां कम करने की कोशिश में केंद्र

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version