Iran Hijab Row: हिजाब नहीं पहनने पर दो महिलाओं पर हमला, दोनों महिला और आरोपी हिरासत में

कट्टर इस्लामिक कायदे-कानून वाले मुल्‍क मुल्क ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं ताजा मामले में ईरान में एक व्यक्ति को दो महिलाओं पर दही फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों महिलाओं को अपने बाल दिखाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

By Abhishek Anand | April 2, 2023 8:06 AM

कट्टर इस्लामिक कायदे-कानून वाले मुल्‍क मुल्क ईरान में हिजाब विवाद थम नहीं रहा, ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन ईरानी सरकार भी लोगों की आवाज को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसके चलते महसा अमीनी समेत कई महिलाओं ने अपनी जान गंवाई. वहीं ताजा मामले में ईरान में एक व्यक्ति को दो महिलाओं पर दही फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


मां-बेटी के ऊपर आरोपी ने फेंका दही 

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिलाएं मां और बेटी हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों महिलाएं एक दुकान पर खड़ी हैं और दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने बाल नहीं ढके. इस दौरान एक शख्स उनके पास आता है और देखते ही देखते वह उनके सिर पर दही फैंक देता है, इस घटना के बाद आरोपी व्यक्ति को सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है साथ ही दोनों महिलाओं को अपने बाल दिखाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है, जो ईरान में अवैध है.

राष्ट्रपति ने हिजाब पहनने की दी नसीहत 

दरअसल ईरान की संसद ने एक नया कानून महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर बनाया है. इस कानून के तहत अगर महिलाएं हिजाब नहीं पहनेंगी तो उन्हें 49 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं दिसंबर से अब तक हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार प्रदर्शनकारियों को मार दिया गया है. लेकिन सरकार के झुकने का कोई संकेत नहीं है. ईरान में महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से हिजाब नहीं पहनना गैरकानूनी है, हालांकि बड़े शहरों में महिलाएं नियमों के बावजूद हिजाब के बिना घूम रही हैं. शनिवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि ईरानी महिलाओं को धार्मिक आवश्यकता के रूप में हिजाब पहनना चाहिए.

हिजाब नहीं पहनने पर बगैर रहम के चलेगा मुकदमा 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरानी मीडिया के हवाले से लिखा है कि न्यायपालिका प्रमुख गोलेमहोसिन मोहसेनी एजे ने धमकी दी है कि जो औरतें मुल्क में बगैर हिजाब के सार्वजनिक जगहों पर दिखाई देंगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ बगैर किस रहम के मुकदमा चलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version